मलाड मस्ती की धड़कन बनी किसानों की उम्मीद, बारिश से टूटी ज़िंदगी को सहारा देगा उत्सव का संकल्प

Press Release

मुंबई (अनिल बेदाग) : इस साल की बेरहम बारिश ने देश के कई किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में खड़ी फसलें बह गईं, घरों में चिंता ने डेरा डाल लिया और उम्मीदें बादलों में उलझकर रह गईं। ऐसे कठिन समय में जब हर सहारे की ज़रूरत है, तब मुंबई के मलाड से एक संवेदनशील पहल सामने आई—जहाँ उत्सव सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि मदद का माध्यम भी बना।

मुंबई में इनऑर्बिट मॉल के पास विधायक असलम शेख द्वारा आयोजित मलाड मस्ती सीज़न 9 में 10,000 से अधिक लोगों की भागीदारी ने इसे एक यादगार आयोजन बना दिया। लेकिन इस बार इस उत्सव की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इससे होने वाला पूरा प्रॉफिट वर्ष 2025 में बारिश से प्रभावित किसानों की मदद के लिए समर्पित किया गया।

कार्यक्रम में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अभिनेत्री आयशा खान, इशिता राज सहित कई चर्चित चेहरों की मौजूदगी ने माहौल को और जीवंत बना दिया। आओरा, पीहू चौहान और बिस्वा देब की परफॉर्मेंस, राजीव निगम की कॉमेडी और अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियों ने सुबह को यादगार बना दिया।

मंच से विधायक असलम शेख ने लोगों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की अपील की। गोल्ड मेडल के किशन जैन, ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी और मशरॉ इवेंट्स की टीम के सहयोग से यह आयोजन न सिर्फ सफल रहा, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि जब शहर साथ आता है, तो गांवों तक उम्मीद पहुंचती है।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *