आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र के बाग खिन्नी महल स्थित मॉडर्न एसबी कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब परीक्षा के दौरान एक युवक ने जबरन स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के वक्त छात्र परीक्षा दे रहे थे, जिससे स्कूल में दहशत का माहौल बन गया।
पीड़ित शिक्षक भगवान सिंह कुशवाह के अनुसार, आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र गुलाब चंद, निवासी बाग खिन्नी महल, अचानक स्कूल के मुख्य गेट पर पहुंचा और जबरन अंदर घुस आया। आरोप है कि उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर धारदार हथियार (कटार) निकालकर भगवान सिंह पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में आए उनके बड़े भाई परशुराम पर भी आरोपी ने वार किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के समय स्कूल में मौजूद शिक्षक टीकम सिंह और अजय ने पूरे घटनाक्रम को अपनी आंखों से देखा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी बेहद आक्रामक था और हमला करने के बाद जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। इस वारदात से छात्रों और स्टाफ में भय व्याप्त हो गया, परीक्षा बाधित हो गई और स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है।
