Agra News: शारदा वर्ल्ड स्कूल का विंटर वंडरलैंड कार्निवाल बना खुशियों का उत्सव, बच्चों और अभिभावकों ने लिया भरपूर आनंद

Press Release

आगरा। शारदा वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित विंटर वंडरलैंड कार्निवाल ने पूरे विद्यालय परिसर को रंगीन, उल्लासपूर्ण और उत्सवमय केंद्र में बदल दिया। बच्चों, अभिभावकों और आगंतुकों की भारी मौजूदगी के बीच यह कार्निवाल आनंद, उमंग और सामूहिक सहभागिता का यादगार उत्सव बन गया। कार्यक्रम में सांता की समय से पहले हुई खास एंट्री ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी और पूरे माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत हेड ऑफ स्कूल श्री स्यात्यकी बनर्जी, ईएलसी डायरेक्टर एवं स्कूल की माननीय सलाहकार डॉ. गरिमा यादव के गर्मजोशी भरे स्वागत से हुई। उनके प्रेरक शब्दों ने एकता, उत्सव और समुदाय की भावना से भरे इस आयोजन को शानदार शुरुआत दी।

विंटर वंडरलैंड कार्निवाल में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षणों की भरमार रही। रोमांचक राइड्स, मज़ेदार गेम स्टॉल और विविध स्वादों से सजा फूड कोर्ट लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। फूड कोर्ट में पारंपरिक और आधुनिक व्यंजनों ने त्योहार के स्वाद को और भी खास बना दिया। सॉन्ग्स-ऑन-डिमांड कॉर्नर, ओपन माइक स्टेज और दिनभर चले रंगारंग स्टेज कार्यक्रमों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण विभिन्न बैंड प्रस्तुतियां, समूह नृत्य और आकर्षक फैशन परेड रहीं। लंबे समय से प्रतीक्षित ग्लैमर ग्लाइड 2025, जो अभिभावकों के लिए आयोजित फैशन वॉक थी, ने सभी का ध्यान खींचा। इसके साथ ही ग्रैंड स्ट्रोल और ग्रैंड पेरेंट्स वॉक ने आयोजन में भावनात्मक गर्माहट और पारिवारिक जुड़ाव का एहसास कराया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

उत्साह को और बढ़ाने के लिए लकी ड्रॉ बोनांजा और मेगा लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया, जिसमें कई आगंतुकों ने आकर्षक पुरस्कार जीते। इससे पूरे दिन का रोमांच और भी बढ़ गया।

विंटर वंडरलैंड कार्निवाल में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और यह परिवारों व मित्रों के लिए आनंदमय मिलन स्थल साबित हुआ। हंसी, संगीत और उत्सव की उमंग से भरे इस आयोजन ने सभी के लिए अविस्मरणीय यादें छोड़ दीं।

इस अवसर पर शारदा ग्रुप के सीईओ श्री प्रशांत गुप्ता और शारदा वर्ल्ड स्कूल – अर्ली लर्निंग सेंटर की को–फाउंडर श्रीमती प्रियंका गुप्ता ने आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *