आगरा के एनसीसी कैडेट प्रतीक खंडेलवाल ने 21,400 फीट पर फहराया तिरंगा, ऑल इंडिया माउंटेनियरिंग कैंप में रचा इतिहास

Press Release

आगरा। देश के सर्वोच्च पर्वतीय प्रशिक्षण शिविरों में से एक में आगरा के एनसीसी कैडेट ने साहस, अनुशासन और अदम्य संकल्प का परिचय देते हुए नया इतिहास रच दिया। एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज के अंडर ऑफिसर प्रतीक खंडेलवाल ने सिक्किम में 21,400 फीट की ऊंचाई तक पहुंचकर तिरंगा फहराया और ऑल इंडिया एडवांस माउंटेनियरिंग कैंप में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।

एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज के यूओ प्रतीक खंडेलवाल ने सिक्किम के चिमचे स्थित डियन हिमालयन क्लाइम्बिंग एंड एडवेंचर इंस्टिट्यूट में 5 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित 28 दिवसीय ऑल इंडिया एडवांस माउंटेनियरिंग कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। देशभर के 17 एनसीसी निदेशालयों से चयनित 21 सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स में 1 यूपी बटालियन के प्रतिनिधि के रूप में उनका चयन हुआ, जहां उन्होंने हर चरण में अपनी दक्षता और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया।

कठोर प्रशिक्षण में दिखाया दमखम

कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल के अनुसार कैंप के दौरान प्रतिदिन 10 किलोमीटर की दौड़, पुश-अप, पुल-अप, ऊंचाई पर श्वसन अभ्यास, वॉल क्लाइम्बिंग, सर्च एंड रेस्क्यू अभ्यास और आठ दिनों की कठिन रॉक क्लाइम्बिंग कराई गई। यूओ प्रतीक ने हर गतिविधि में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। 27 किलोग्राम रक्सैक के साथ रात्रि 2 बजे शुरू हुई ट्रेकिंग ट्रायल को उन्होंने 7 घंटे 25 मिनट में पूरा कर सातवां स्थान प्राप्त किया, जो उनकी उत्कृष्ट शारीरिक और मानसिक क्षमता का प्रमाण है।

21,400 फीट तक शिखर विजय

कैंप में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर प्रतीक खंडेलवाल का चयन माउंट लाकोखांगस्टे और माउंट काकोखांगस्टे की शिखर परेड के लिए किया गया। ट्रांजिट कैंप-1 से एडवांस बेस कैंप तक 23 किलोग्राम रक्सैक के साथ युमथांग वैली की पैदल यात्रा में उन्होंने राशन, टेंट, सिलेंडर और अन्य जरूरी उपकरणों की सुरक्षित आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एडवांस बेस कैंप में स्नो-क्राफ्ट और आइस-क्राफ्ट का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्होंने क्रैम्पॉन और तकनीकी आइस-एक्स के उन्नत प्रयोग सीखे। रात्रि 1 बजे सबमिट पुश शुरू कर प्रातः 8 बजे 21,400 फीट (लगभग 6,530 मीटर) की ऊंचाई पर पहुंचकर उन्होंने तिरंगा फहराया।

विपरीत मौसम भी नहीं रोक सका हौसला

अत्यधिक ठंड, तेज हवाओं और ऑक्सीजन की कमी के कारण कई कैडेट्स को प्राथमिक उपचार की आवश्यकता पड़ी, लेकिन यूओ प्रतीक खंडेलवाल ने दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन के बल पर इन चुनौतियों को पार किया। उनका यह साहसिक प्रदर्शन आने वाले एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रेरणास्रोत माना जा रहा है।

बधाइयों का तांता

यूओ प्रतीक खंडेलवाल की इस उपलब्धि पर एनसीसी आगरा ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एनएस चारग, आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीके गौतम, 1 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अंकुर सुहाग, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल दीपक जुयाल और कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *