
आगरा। राधा माधव क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही u-15 girls विंटर कप मैं खेले गए मुकाबले में आज सुबह टॉस आद्या blue की कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया । निर्धारित 35- 35 ओवर के मैच में डीसीए फिरोजाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.2 ओवर में 81 पर ही सिमट गई। टीम के लिए दिशा ने 38 रनों का योगदान दिया आगरा ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए कल्पना 2 ,सृष्टि और अनुष्का ने दो-दो विकेट, सिमरन और श्रेया यादव ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी adhya blue ने 23.1 ओवर में 7 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम के लिए डोली ने 30 और कल्पना लोधी ने 15 रनों का योगदान दिया। डीसीए फिरोजाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए नंदनी यादव ने तीन और वंदना यादव ने एक विकेट प्राप्त किया। शानदार प्रदर्शन के लिए कल्पना लोधी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आदित्य रेड और adhya ब्लू के मध्य 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
