
आगरा। यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों के लिए तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आज से शुभारंभ हो गया। यह कैंप 15 दिसंबर तक नगर निगम परिसर में चलेगा। शिविर में सभी सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच की जाएगी और उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी।
इस स्वास्थ्य शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भेजी गई चिकित्सक टीम ने कर्मचारियों के ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमआई, हीमोग्लोबिन, आंखों समेत कई तरह की स्वास्थ्य जांच की। इस संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव वर्मा ने बताया कि भारी मात्रा में श्रम करने वाले सफाई कर्मियों के लिए यह जांच विशेष रूप से उपयोगी साबित होगी, ताकि शुरुआती स्तर पर बीमारियों का पता लगाकर उचित उपचार दिया जा सके। सफाई कर्मी शहर की स्वच्छता व्यवस्था का सबसे मजबूत स्तंभ हैं। उनके स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता जताते हुए यह पहल शुरू की गई है, ताकि उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। निगम ने सभी सफाई कर्मियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपनी जांच अवश्य करवाएं।
—- नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का वर्जन:
“सफाई कर्मी शहर को स्वच्छ रखने में दिन-रात मेहनत करते हैं। उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है। सभी कर्मियों से अनुरोध है कि वे शिविर मेंपहुंचकर जांच अवश्य कराएं।”*
