सड़क पर दूध फैलाकर जताया गुस्सा, पुलिस बुलाकर पूरी कराई कार्रवाई; कई जगह जुर्माना भी ठोका
आगरा। नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कारोबारियों ने भारी हंगामा किया। छिली ईंट घटिया क्षेत्र में जब निगम का ध्वस्तीकरण दस्ता मौके पर पहुंचा तो दुकानदारों ने इसका जमकर विरोध किया। अभियान को रोकने के लिए कई दुकानदार सड़क पर लेट गए। इसी दौरान एक हलवाई ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क पर दूध फैला दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
—– स्थिति बिगड़ते ही बुलाई गई पुलिस—-
अभियान का नेतृत्व कर रहे निगम अधिकारियों ने जब लोगों को समझाने की कोशिश की, तो वे और उग्र हो नारेवाजी करने लगे। हालात गंभीर होते देख अधिकारियों को 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बल मौके पर बुलाना पड़ा। पुलिस के पहुंचने और हालात नियंत्रित होने के बाद निगम ने कार्रवाई जारी रखी और अतिक्रमण हटाने का काम पूरा किया।
—–कई इलाकों में पॉलिथिन, गंदगी और अतिक्रमण पर चली कार्रवाई—
इसी क्रम में नगर निगम ने पालीवाल पार्क, सेब का बाजार, फतेहाबाद रोड और बसई मंडी क्षेत्रों में भी अभियान चलाया। यहां प्रतिबंधित पॉलिथिन का प्रयोग करने वाले, गंदगी फैलाने वाले और फुटपाथ पर कब्जा जमाने वाले दुकानदारों पर सख्ती दिखाते हुए हजारों रुपये का जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने दुकानदारों को साफ चेतावनी दी कि शहर में सफाई और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
