
आगरा। गैलाना रोड एलआईसी कॉलोनी पार्क में अवैध दुकानें खोल ली गई हैं। पार्क परिसर में कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से अस्थायी दुकानें खोल ली गई हैं । इस संबंध में डॉ. विश्वजीत, ममता सिंह और मुकेश पचौरी सहित अन्य निवासियों ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी।
शिकायत की जांच के बाद नगर निगम प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर अवैध दुकानदारों को चेतावनी दी कि तीन दिन के भीतर पार्क से सभी अवैध दुकानें हटाई जाएं। निर्धारित समयसीमा में दुकानें न हटाने पर प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा और दुकान से संबंधित समस्त सामान जब्त कर लिया जाएगा।
कार्रवाई के दौरान पार्क के बाहर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया तथा क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कार्रवाई की गई।
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई नियमित रूप से की जाती रहेगी।
