दशहरा घाट की ऐतिहासिक सीढ़ियां पुनर्जीवित, श्रद्धालुओं के लिए नया आकर्षण

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा । सालों से मिट्टी में दबकर अपनी पहचान खो चुकी दशहरा घाट की ऐतिहासिक सीढ़ियों को आखिरकार फिर से नई जिंदगी मिल गई है। नगर निगम ने विशेष अभियान चलाकर इन राष्ट्रीय धरोहर स्वरूप सीढ़ियों की खोदाई कराई और उन्हें पूरी तरह साफ कराकर जनता को समर्पित कर दिया।

यह कदम राष्ट्रीय भगवा ए हिन्द भारत हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता की पहल पर उठाया गया। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से इस उपेक्षित धरोहर को विकसित करने और श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने की मांग की थी।
नगर निगम की टीम द्वारा सीढ़ियों पर जमी वर्षों पुरानी मिट्टी को सावधानीपूर्वक हटाया गया। इसके बाद सीढ़ियों के सामने एक नया प्लेटफार्म तैयार किया गया है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु अब सुविधापूर्वक यमुना आरती और धार्मिक अनुष्ठान कर सकेंगे।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, घाट के आसपास सौंदर्यीकरण के और भी कार्य किए जाएंगे, ताकि यह क्षेत्र शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल हो सकेगा। दशहरा घाट का यह नया रूप न केवल अतीत की विरासत को सम्मान देता है, बल्कि आगरा की सांस्कृतिक पहचान को भी और मजबूत बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *