आगरा। शहर की प्रमुख समाजसेवी, लोकहितम ब्लड बैंक के महासचिव अखिलेश अग्रवाल का जन्मदिन शुक्रवार को उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों ने बहुत ही धूमधाम से मनाया। उनके जन्मदिन पर सुबह से ही सोशल मीडिया, फोन पर, कार्यालय पर एवं उनके निवास पर उनको बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए शहर के गणमान्य लोगों, समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों, शुभचिंतकों और उनके मित्रों द्वारा सुबह से देर रात्रि तक तांता लग रहा। सभी ने उनकी दीर्घायु एवं स्वास्थ्य की कामना करते हुए प्रभु से प्रार्थना कर उनको शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज नोतनानी ने उनको शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि वह सरल हृदय, विनम्र व्यक्तित्व और सदैव सहायता के लिए तत्पर रहने वाला उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि वह सदैव स्वस्थ, प्रसन्न और दीर्घायु हों तथा समाज सेवा के कार्यों में निरंतर सेवा भाव से लग रहें। वहीं सभी शुभचिंतकों ने अग्रवाल भवन में एकत्रित होकर अखिलेश अग्रवाल का जन्मदिन मनाया और एक शाम संगीत के नाम को पुराने गाने गाकर डांस करके यादगार बना दिया।
उनके जन्मदिन पर उनका माल्यार्पण कर पटका पहनना और बुके भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर केक भी काटा गया। बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख रूप से अजय नोतनानी, सत्येंद्र यादव, मनोज नोतनानी, दिनेश पचौरी, प्रकाश धाकड़, खिल्लो धाकड़, राकेश चौधरी, अशोक चौबे, रोहित अग्रवाल एडवोकेट, रंजन दुबे, संजय दुबे, दुर्गेश शर्मा, प्रदीप निगम, शिवनारायण गोयल, खूबी राम कमलेश, आशीष सिंघल, विकास अग्रवाल, प्रमोद चाहर, किशोर गोयल, मयंक गोयल, विजय गर्ग, मनीष अग्रवाल अग्रसेना आदि रहे। समाजसेवी अखिलेश अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
