आगरा। राजामंडी से किदवई पार्क तक फैले क्षेत्र में बुधवार को नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान निगम की प्रवर्तन टीम ने मौके से दर्जनों ठेल–धकेल, पिज्जा काउंटर, लोहे के खोखे और बैंच जब्त कर लिए। अचानक हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों और ठेला संचालकों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार लंबे समय से सड़क किनारे अवैध रूप से लगी दुकानों और खोखों के कारण मार्ग पर रोज़ाना जाम की स्थिति बन रही थी। इसके साथ ही इलाके में चल रहे नाला निर्माण कार्य में भी अतिक्रमण बड़ी बाधा बन गया था। बार-बार दी जा रही चेतावनियों के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद बुधवार को प्रवर्तन दल ने सख्ती दिखाते हुए सामान उठाने की कार्रवाई की।
अभियान के दौरान निगम अधिकारियों ने रास्ते में बने अवैध निर्माण, अस्थायी स्टॉल और सड़क तक फैले हुए काउंटर हटवाए।
—नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का वर्ज़न
“शहर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजामंडी–किदवई पार्क क्षेत्र में अवैध ठेले-काउंटर जाम का कारण बने थे और नाला निर्माण में बाधा पहुंचा रहे थे। बार-बार चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, इसलिए कार्रवाई की गई है। नागरिकों से भी अपील है कि विकास कार्यों में सहयोग करें और सड़क व सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा न करें।”
