गोंडा BLO मौत पर अजय राय का आरोप: “यह सिस्टम की विफलता, BLO पर असहनीय दबाव डाला जा रहा है

Politics

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की ड्यूटी कर रहे सहायक अध्यापक विपिन कुमार यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है। परिजनों का आरोप है कि अत्यधिक काम के दबाव और कथित प्रताड़ना के चलते उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित कर दी है।

विपिन यादव की मौत से जुड़े एक वीडियो के वायरल होने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। वीडियो में वह कथित तौर पर दबाव के कारण जहर खाने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो की भी जांच कमेटी करेगी।

इस घटना पर राजनीति भी गर्मा गई है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि, “BLO पर बढ़ता अत्यधिक दबाव बेहद चिंताजनक है। लगातार मौतें, विशेषकर आत्महत्या जैसी घटनाएं, सरकार और चुनाव आयोग की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़े कर रही हैं।”

अजय राय ने जौनपुर के मल्हनी स्थित शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और BLO के कामकाज की स्थिति मानवीय व सुरक्षित बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि BLO को सुरक्षित व सम्मानजनक कार्य वातावरण मिल सके।

जिला प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *