Agra News: हनीट्रैप में फंस गया था ज्वैलर्स का बेटा, ब्लैकमेलिंग से टूटा मनोबल, आत्महत्या के 36 दिन बाद मोबाइल ने खोला पूरे रैकेट का राज़

Crime

आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र से हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अटूस निवासी ज्वैलर्स मुकेश वर्मा के बेटे राजा उर्फ प्रिंस की आत्महत्या के 36 दिन बाद उनके मोबाइल फोन ने इस मौत के पीछे छिपे पूरे रैकेट का सच उजागर कर दिया। कॉल्स और चैट्स की एक झलक ने परिवार को अंदर तक हिलाकर रख दिया।

राजा उर्फ प्रिंस अपने पिता के साथ रायभा स्थित ज्वैलरी शोरूम पर काम संभालते थे। 19 अक्टूबर को अचानक उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उपचार के लिए दिल्ली लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार इसे निजी तनाव समझकर चुप हो गया, लेकिन 24 नवंबर को पहली बार मोबाइल खोलने पर सामने आए खुलासे ने उन्हें सन्न कर दिया।

मोबाइल ने खोला बड़ा रहस्य—एका दिन में आए 99 कॉल

पिता के अनुसार, घटनावाले दिन राजा के मोबाइल पर कीर्ति नाम की युवती के 53 कॉल और उसके साथी तरुण के 46 कॉल दर्ज मिले थे। चैट्स और रिकॉर्डिंग से यह भी सामने आया कि तरुण एक युवती के साथ राजा के घर तक पहुंच चुका था। इसके बाद पिता को पूरा घटनाक्रम जोड़ते देर नहीं लगी।

पिता का आरोप—हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करते थे

ज्वैलर्स मुकेश वर्मा ने आरोप लगाया कि कीर्ति ने प्रेमजाल में फंसाकर राजा की कुछ अश्लील तस्वीरें ले ली थीं। इन्हीं तस्वीरों के आधार पर वह दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लगातार पैसे वसूल रही थी। तरुण उसके साथ मिलकर राजा पर दबाव बनाता था।

परिवार का कहना है कि एक बार राजा ने घर पर मारपीट की बात बताई भी थी, लेकिन झूठे केस और बदनामी के डर से उन्होंने मामला शांत कर दिया।

FIR दर्ज, पुलिस ने शुरू की तलाश

डिजिटल सबूत—कॉल रिकॉर्ड, चैट और अन्य जानकारी—पुलिस को सौंप दी गई है। थाना सिकंदरा पुलिस ने कीर्ति और तरुण के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस इस केस को हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के संगठित गिरोह का हिस्सा मानकर जांच आगे बढ़ा रही है।

इलाके में चर्चा, परिवार में मातम

राजा की मौत के बाद परिवार शोक में डूबा है, वहीं पूरे इलाके में इस मामले ने लोगों को झकझोर दिया है। हनीट्रैप के इस खुलासे ने सुरक्षा और जागरूकता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *