Agra News: रोटरी क्लब का स्वास्थ्य मिशन सफल, छात्राओं को मिली एचपीवी वैक्सीन की अंतिम डोज़

Press Release

आगरा। रोटरी क्लब आगरा रॉयल द्वारा संचालित सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को रामवेद अस्पताल में आयोजित शिविर में 50 छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन की तीसरी और अंतिम खुराक दी गई। अंतिम डोज़ के साथ इन छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ मजबूत सुरक्षा कवच मिल गया है।

रोटरी क्लब आगरा रॉयल लंबे समय से सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर सक्रिय है। क्लब ने एस.एन. मेडिकल कॉलेज की ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि मित्तल के सहयोग से इस अभियान की शुरुआत की थी। यह पहल रोटरी वर्ष 2024-25 में तत्कालीन अध्यक्ष संगीता अग्रवाल के नेतृत्व में शुरू हुई थी, जिसे वर्तमान अध्यक्ष मीरा गुप्ता आगे बढ़ा रही हैं।

आगरा के कई क्षेत्रों में एचपीवी वैक्सीनेशन को लेकर प्रचलित भ्रांतियों को दूर करने के लिए क्लब ने विभिन्न कन्या विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन सत्रों में डॉ. सुरभि मित्तल ने छात्राओं और अभिभावकों को एचपीवी संक्रमण, इससे जुड़े जोखिम और वैक्सीन के महत्व के बारे में वैज्ञानिक जानकारी दी। स्थानीय मीडिया के सहयोग से अभियान को और व्यापक पहुंच मिली तथा वैक्सीनेशन को लेकर फैली गलतफहमियों में कमी आई।

इन संयुक्त प्रयासों का परिणाम है कि रोटरी क्लब ने इस वर्ष विभिन्न सरकारी विद्यालयों की 150 से अधिक छात्राओं का सफलतापूर्वक एचपीवी टीकाकरण कराया। क्लब के पदाधिकारियों का कहना है कि यह अभियान केवल वैक्सीनेशन कार्यक्रम नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ी को गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने का संकल्प है।

अभियान के तहत 22 नवंबर 2025 को आयोजित शिविर में गणेशराम नगर बालिका विद्या मंदिर, बल्केश्वर की 50 छात्राओं को वैक्सीन की अंतिम डोज़ दी गई। टीकाकरण का कार्य डॉ. सुरभि मित्तल ने किया, जबकि डॉ. जॉली गोयल ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष मीरा गुप्ता ने डॉक्टरों, सहयोगियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान आने वाले समय में भी जारी रहेगा।

शिविर के दौरान पूर्व अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, अध्यक्ष-निर्वाचित हेमलता जैन, सृष्टि जैन, नीतू अग्रवाल, डॉ. आलोक मित्तल, आशीष अग्रवाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *