Agra News: समय पर फॉर्म जमा करें, ताकि नाम न छूटे: SIR अभियान में जिलाधिकारी की अपील

स्थानीय समाचार

आगरा। जनपद में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 अभियान की प्रगति की समीक्षा आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) वितरण और संकलन कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध, अद्यतन और समावेशी बनाना है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक घर तक पहुंचकर गणना प्रपत्र प्रदान करें और उसे समय से संकलित करें।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी बूथों पर यह अभियान एक साथ चलाया जा रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म वितरित कर रहे हैं और उन्हें वापस लेकर प्रविष्टियों का सत्यापन कर रहे हैं।

मतदाता चाहें तो यह फॉर्म आयोग की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

जिलाधिकारी की अपील—अंतिम दिन का इंतजार न करें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा—

गणना प्रपत्र की सभी प्रविष्टियां सही-सही भरें।

अपना नवीनतम फोटो, आवश्यक विवरण और हस्ताक्षर अवश्य दें।

फॉर्म तुरंत बीएलओ को वापस करें, ताकि नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सके।

यदि मतदाता घर पर उपलब्ध न हों, तो परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य सभी सदस्यों की जानकारी भरकर हस्ताक्षरित फॉर्म जमा करा सकता है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं के हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को मिल जाएंगे, उनके नाम आगामी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल कर लिए जाएंगे। यह ड्राफ्ट सूची 9 दिसंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी।

अभियान का शेड्यूल

गणना प्रपत्र वितरण/संकलन: 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025

ड्राफ्ट नामावली का प्रकाशन: 9 दिसंबर 2025

दावे और आपत्तियां: 8 जनवरी 2026 तक

अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन: 7 फरवरी 2026

जिलाधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी अभियान में सक्रिय सहयोग दे रहे हैं, ताकि अंतिम मतदाता सूची अधिकतम सटीक और पारदर्शी बन सके।

उन्होंने पुनः अपील की कि सभी मतदाता अपने बीएलओ को सक्रिय सहयोग दें और गणना प्रपत्र भरकर समय पर लौटाएं, ताकि अंतिम मतदाता सूची में उनका नाम बिना किसी त्रुटि के सम्मिलित किया जा सके।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान, एडीएम प्रशासन आजाद भगत सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला, एईआरओ, सुपरवाइजर और बीएलओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *