बीएलओ नहीं पहुंचे घर तो चिंता न करें, जानिए! मतदाता सूची के लिए एसआईआर फॉर्म भरने का पूरा ऑनलाइन तरीका

स्थानीय समाचार

आगरा। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में फॉर्म वितरण का काम जारी है। कुल 3700 बूथों में से लगभग 2000 बूथों पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने 100% एसआईआर फॉर्म बांटने का दावा किया है। लेकिन बाकी 1700 बूथों पर बीएलओ को 70 हजार से ज्यादा मतदाता नहीं मिले, जिसके चलते उनके फॉर्म अब तक वितरित नहीं हो सके।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 35 लाख मतदाताओं तक एसआईआर फॉर्म पहुंचाए जाने का दावा है, जबकि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 36 लाख से अधिक है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद बंगारी ने बताया कि जिन लोगों के घर फॉर्म नहीं पहुंचे हैं, वे परेशान न हों—वे सीधे आयोग की वेबसाइट voters.ecigov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। वेबसाइट के माध्यम से बीएलओ भी बुक किया जा सकता है।

हेल्प डेस्क की व्यवस्था

विधानसभा स्तर पर हेल्प डेस्क बनाए जा रहे हैं। बूथ स्तर पर भी जल्द ही हेल्प डेस्क शुरू होंगी, जहां मतदाता फॉर्म भरने में सहायता ले सकेंगे। डीएम ने बताया कि अब तक एक लाख से अधिक भरे हुए फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं, जिन्हें डिजिटल रूप में परिवर्तित किया जा रहा है।

फॉर्म न भरने पर हट सकता है नाम

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म जमा नहीं होंगे, उनके नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे। यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी।

बीएलओ पर लापरवाही के आरोप

कई मतदाताओं ने शिकायत की है कि बीएलओ द्वारा आधे-अधूरे फॉर्म बांटे जा रहे हैं। निगरानी करने वाले अधिकारियों पर भी लापरवाही के आरोप लगे हैं। फॉर्म वितरण न होने की सबसे अधिक शिकायतें आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, छावनी और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से मिल रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र का बड़ा हिस्सा अब नगर सीमा में शामिल हो चुका है, जिससे वितरण कार्य और चुनौतीपूर्ण हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *