लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने शनिवार को बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार में जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर सकती है। यह बयान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में दिया।
बीजेपी पर साधा निशाना, बोला—ध्यान विकास पर नहीं, सिर्फ हिंदुत्व पर
माता प्रसाद पांडेय ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार की नीतियों में बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा, “सरकार की नीतियां बेरोजगारी दूर करने की नहीं हैं। इनका नारा केवल हिंदुत्व है। वे धार्मिक अनुष्ठानों के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।”
नीतीश को बाहर करने का संकेत?
बिहार उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाए जाने पर पूछे गए सवाल के जवाब में पांडेय ने कहा, “सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाना उनका आंतरिक फैसला है, समझौते के तहत हुआ होगा। हमें लगता है कि कुछ दिनों बाद वे (नीतीश कुमार) को भी बाहर किया जा सकता है।”
हिंदुत्व के एजेंडे पर केंद्रित होने का आरोप
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पांडेय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हिंदुत्व को केंद्र में रखकर देश को ऐसे राष्ट्र में बदलने की तैयारी कर रही है जहाँ समभाव और सामाजिक संतुलन खत्म हो जाए। उन्होंने कहा, “इनका पूरा ध्यान सिर्फ हिंदुत्व पर है। विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य इनके एजेंडे का हिस्सा ही नहीं।”
बिहार में एनडीए की जीत और नीतीश की वापसी
हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 243 में से 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया। इसके बाद नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
सपा नेता के इस बयान ने उत्तर प्रदेश और बिहार, दोनों राज्यों की राजनीति में हलचल तेज कर दी है।
