निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर होगी कार्रवाई

Press Release उत्तर प्रदेश

 नगर आयुक्त ने समीक्षा बैठक के दौरान कर्मचारियों को दिए निर्देश

 बैठक में अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जाए

आगरा। नगर निगम में निर्वाचन कार्य से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक नगर निगम सदन कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान निर्वाचन कार्य में लगे सुपरवाइजर तथा बीएलओ के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
कई सुपरवाइजर और बीएलओ की अनुपस्थिति पर नगर आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार को अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान कुछ बीएलओ के कार्यों को संतोषजनक न पाए जाने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई और स्पष्ट कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता पर्चे एकत्रित करने के साथ-साथ बीएलओ एप से डेटा ऑनलाइन अपडेट किया जाए। जहां कहीं कार्य में दिक्कत आ रही है, वहां सुपरवाइजर सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करें।
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि निर्वाचन कार्य की गति व गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी कार्मिकों की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से निर्धारित की गई है। बैठक में समय से उपस्थित होकर कार्य की प्रगति प्रस्तुत करना सभी के लिए अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *