Agra News: बटेश्वर में युवक-युवती ने यमुना में लगाई छलांग, युवक का मिला शव, युवती का अब तक कोई सुराग नहीं

स्थानीय समाचार

आगरा। थाना बाह क्षेत्र स्थित बटेश्वर के पीपों के पुल पर गुरुवार दोपहर युवक और युवती द्वारा अचानक यमुना नदी में छलांग लगाने की घटना ने पूरे इलाके को हैरान कर दिया। युवक का शव तो मौके पर ही मिल गया, लेकिन उसके साथ कूदने वाली युवती का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस, गोताखोरों और ग्रामीणों की लगातार तलाश के बाद भी उसकी पहचान और स्थिति पूरी तरह रहस्य बनी हुई है।

युवती का कोई सुराग नहीं—कौन थी, कहां से आई?

घटना के अगले दिन तक भी पुलिस को युवती का मोबाइल, कपड़े या किसी तरह का दस्तावेज नहीं मिला है। मृतक युवक के परिजन भी युवती के बारे में कुछ नहीं जानते। उसकी पहचान और उसके वहां आने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के बाद एक युवती को नदी से निकलकर भागते हुए देखा गया था। इससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या वही युवती गुलशन के साथ कूदी थी? अगर हाँ, तो अब वह कहाँ है? और अगर नहीं, तो असल में गुलशन के साथ छलांग लगाने वाली युवती कहाँ लापता हो गई?

घटना का क्रम—क्या हुआ था पुल पर?

गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे युवक-युवती बाइक से पीपों के पुल पहुंचे। युवक की पहचान गुलशन यादव उर्फ गोलू (23) निवासी दौलतपुर मोहिद्दीनपुर, थाना नारखी, फिरोजाबाद के रूप में हुई, जो बचपन से अपने ननिहाल गुढ़ा गढ़सान में रह रहा था।

युवती हरे रंग के कपड़ों में थी, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई। दोनों ने पुल पर बाइक खड़ी की और थोड़ी देर बाद हाथ पकड़कर यमुना में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद गोताखोर अनिल ने तुरंत पानी में कूदकर युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, युवती पर सन्नाटा

युवक की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड और मोबाइल से हुई। सिम में मौजूद नंबरों पर कॉल कर पुलिस ने उसके मामा श्याम यादव और पिता किशन लाल को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो सदमे में थे, लेकिन युवती के बारे में उनके पास भी कोई जानकारी नहीं थी।

बताया जाता है कि घटना से पहले गुलशन ने मामा को फोन कर कहा था कि—“मामा, बाइक पुल पर खड़ी है, ले जाना।” इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

पुलिस की तलाश जारी, कई सवालों के जवाब बाकी

थाना बाह प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा के अनुसार युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवती की तलाश को लेकर गोताखोर नदी में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
पुलिस फिलहाल युवती के डूबने की आशंका पर काम कर रही है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के बयान को देखते हुए यह संभावना भी खुली है कि वह जीवित बाहर निकलकर कहीं चली गई हो।

क्या यह हादसा, आत्महत्या या कुछ और?

घटना को लेकर लोगों में कई सवाल उठ रहे हैं

– क्या दोनों के बीच संबंध थे?
– क्या यह आत्महत्या का मामला है?
– नदी से बाहर निकलकर भागने वाली युवती वही थी या कोई और?
– अगर वही थी, तो अब तक सामने क्यों नहीं आई?

पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामले की सच्चाई जांच के बाद ही साफ हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *