UP News: सरकारी हॉस्पिटल के ड्यूटी रूम में डॉक्टर का लड़की के साथ ठुमके लगाते वीडियो वायरल, सीएमओ ने मांगा जवाब, कमरा खाली कराया

स्थानीय समाचार

शामली। जिले के कांधला समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो बुधवार को वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। ड्यूटी रूम में तैनात डॉक्टर अफकार सिद्दीकी अपनी मंगेतर के साथ बनियान और लोअर में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही मामला चर्चा का विषय बन गया।

आवासीय कमरे में किया था डांस, वायरल होते ही कार्रवाई

बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने हाल ही में अपनी सगाई की खुशी में अपनी मंगेतर के साथ अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बने आवासीय कमरे में डांस किया था। यह वीडियो इसी दौरान रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो में दोनों ‘दम-दम मस्त है’ गाने पर थिरकते दिख रहे हैं।

वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले को अस्पताल की गरिमा के खिलाफ मानते हुए डॉक्टर अफकार सिद्दीकी को इमरजेंसी ड्यूटी से तत्काल प्रभाव से हटा दिया। साथ ही उनसे आवासीय कमरा भी खाली करा दिया गया है।

सीएमओ ने मांगा स्पष्टीकरण, रिपोर्ट भेजी गई शासन को

सीएमओ शामली ने डॉक्टर को नोटिस जारी कर पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग ने इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों और शासन को भेज दी है। रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल परिसर में चर्चा तेज हो गई है और स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए अगले कदम की तैयारी में है।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *