बरेली-बदायूं बाईपास पर महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन, क्षत्रिय समाज में हर्ष की लहर

Press Release

बदायूं। राष्ट्रनायक और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना के लिए बरेली बाईपास स्थित बदायूं तिराहे पर भूमि पूजन एवं आधारशिला स्थापना कार्यक्रम रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। आयोजन का नेतृत्व क्षत्रिय महासभा बदायूं के मार्गदर्शक आचार्य प्रताप सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष उमेश सिंह राठौड़ और प्रतिष्ठित व्यवसायी ठा. राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों एवं संगठन पदाधिकारियों द्वारा भूमि पूजन के साथ हुई। इसके बाद प्रतिमा स्थापना के लिए आधारशिला रखी गई। पूजन संस्कार आचार्य रूप किशोर ने सम्पन्न कराए।

मुख्य अतिथि विधायक राजीव कुमार सिंह ‘बब्बू भैया’ ने अपने संबोधन में कहा कि महाराणा प्रताप संपूर्ण देश के आस्था और सम्मान के प्रतीक हैं। समाज उनका आदर्श मानता है और उनके जीवन से प्रेरणा लेता है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। महलों का त्याग कर वनवास स्वीकार किया, लेकिन राष्ट्रविरोधी शक्तियों के आगे कभी नहीं झुके। उनकी प्रतिमा समाज के लिए सतत प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने इस पुण्य कार्य में समाज से सहयोग की अपील की और बताया कि प्रतिमा स्थापना के पश्चात भव्य अनावरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरी प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट, क्षत्रिय महासभा यूपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिंह, डीसीडीसीएफ चेयरमैन रविंद पाल सिंह, मंडल अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, मंडल संगठन मंत्री विजयपाल सिंह भदौरिया, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश चौहान, जगमोहन सिंह राघव, संरक्षक क्षत्रिय सैनिक सभा विजय रतन सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सौरभ सिंह, शोभित तोमर, शेखर प्रताप सिंह, सत्यवीर सिंह चौहान, नितिन गौर, अभिषेक पुंडीर, मुकेश कुमार सिंह, रूप किशोर सिंह, अंकित सिंह, उदय सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुरेश सिसौदिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *