मुंबई (अनिल बेदाग)। 2026 का साल बॉलीवुड के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है, और इसकी सबसे बड़ी वजह बनकर सामने आ रही है आर-विजन की नई मेगा फिल्म, जिसका टेंटेटिव टाइटल है “BOL”। भोजपुरी पावर स्टार और नेशनल सेंसेशन पवन सिंह को इस हाई-इमोशनल ड्रामा का हीरो साइन किए जाने के बाद से ही फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में जोरदार चर्चा है। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने फिल्म को रिलीज़ से पहले ही सुर्खियों में ला दिया है।
फिल्म के निर्माता और आर-विजन के संस्थापक रविंद्र सिंह एक बार फिर बड़े और साहसिक फैसले लेकर इंडस्ट्री को नई दिशा देने के लिए तैयार हैं। उनके साथ हैं प्रतिभाशाली निर्देशक ऋतेश ठाकुर, जिनकी फिल्म निर्माण शैली और विज़ुअल ट्रीटमेंट दर्शकों को हमेशा प्रभावित करते रहे हैं।
बताया जा रहा है कि “BOL” एक भावनात्मक, दिल को छू लेने वाली और समाज की अनकही सच्चाइयों को सामने लाने वाली कहानी पर आधारित है। फिल्म 2026 में रिलीज़ होगी और अभी से ही इसे साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल कर लिया गया है।
निर्माता रविंद्र सिंह, निर्देशक ऋतेश ठाकुर और सुपरस्टार पवन सिंह की पावर-पैक तिकड़ी से इंडस्ट्री को बड़ी उम्मीदें हैं। यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन का नया आयाम देगी, बल्कि बॉलीवुड को एक नई ऊंचाई और नई दिशा देने की क्षमता रखती है।
सिनेप्रेमियों के लिए “BOL” एक ऐसी फिल्म साबित हो सकती है, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
-up18News
