आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र में एक दलित छात्रा ने राजा गौतम नामक युवक और उसके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा का कहना है कि आरोपी ने चार साल तक शादी का भरोसा देकर उससे संबंध बनाए, कई बार होटलों में ले जाकर वीडियो रिकॉर्ड किए और उसकी मर्जी के खिलाफ गर्भपात करवाया। वहीं, आरोप है कि युवक के परिवार ने न केवल जातिगत टिप्पणियां कीं, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
कोचिंग में हुई थी मुलाकात, शादी के नाम पर रिश्ते की शुरुआत
पीड़िता के अनुसार, चार साल पहले सेंट जॉन्स क्षेत्र स्थित एपेक्स कोचिंग में उसकी मुलाकात राजा गौतम से हुई थी। पढ़ाई के दौरान दोनों में दोस्ती बढ़ी और राजा ने शादी का प्रस्ताव रखकर उसे संबंध में आने के लिए राज़ी कर लिया। छात्रा का दावा है कि उसने अपनी दलित जाति के बारे में पहले ही बता दिया था, लेकिन राजा ने हर हाल में शादी करने की बात कहकर भरोसा दिलाया।
घर और होटलों में संबंध बनाने का आरोप
छात्रा का कहना है कि जब भी उसके घर पर कोई सदस्य मौजूद नहीं होता, आरोपी वहां पहुंचकर जबरन संबंध बनाता था। इसके अलावा वह उसे संजय प्लेस, भगवान टाकीज और फतेहाबाद रोड स्थित कई होटलों में भी ले जाता था, जहां वीडियो रिकॉर्ड किए जाते थे। पीड़िता के अनुसार वह इन वीडियो के कारण मानसिक दबाव में रही।
जबर्दस्ती गर्भपात करवाने का आरोप
तहरीर में छात्रा ने बताया कि वह कई बार गर्भवती हुई, लेकिन आरोपी उसे आगरा से बाहर ले जाकर इच्छा के विरुद्ध गर्भपात करवाता रहा। लगातार गर्भपात के कारण उसकी तबीयत भी बिगड़ने लगी। छात्रा के मुताबिक शादी की बात करने पर राजा ने कहा कि वह परिवार से बातचीत कराएगा, लेकिन जब वह उसके घर पहुंची तो वहां उसे जाति को लेकर अपमानित किया गया।
परिवार पर जातिगत टिप्पणियों और धमकियों का आरोप
पीड़िता के अनुसार राजा के माता-पिता और भाई ने उसके सामने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और घर से निकाल दिया। आरोप है कि राजा के पिता ने कहा कि वे दलित लड़की को घर की बहू नहीं बनाएंगे।
छात्रा ने यह भी बताया कि 13 अगस्त 2025 को राजा ने उसे घर बुलाकर धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया जाएगा और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा।
राजनीतिक प्रभाव का आरोप
पीड़िता ने राजा के भाई आदित्य गौतम पर राजनीतिक दबदबा दिखाने का आरोप लगाया है। उसके अनुसार आदित्य खुद को समाजवादी पार्टी से जुड़ा बताकर कहता था कि “पुलिस मेरी जेब में है।” छात्रा का कहना है कि इसी प्रभाव के चलते पहले उसकी शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं हुई।
समझौते के नाम पर बार-बार धोखा
पीड़िता का कहना है कि हर बार शिकायत करने पर आरोपी परिवार उससे समझौते के कागज पर लिखवा लेता और बाद में मुकर जाता। छात्रा ने पुलिस को संबंधों, चैट, होटल विज़िट और अन्य सबूत देने की बात कही है।
मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
हरीपर्वत थाना पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपों से संबंधित सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।
