Agra News: पुलिस ने ऑटो गैंग के दो सदस्य दबोचे, चोरी का मोबाइल व पर्स बरामद

Crime

आगरा। थाना रकाबगंज पुलिस ने ऑटो में बैठाकर सवारियों का मोबाइल, पर्स और नकदी पार करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन, पर्स और अन्य सामान भी बरामद किया है।

घटना 16 नवंबर की है। पीड़ित व्यक्ति फतेहाबाद से बस में बैठकर बिजलीघर पहुंचा था और शाहगंज जाने के लिए वाहन तलाश कर रहा था। तभी एक ऑटो चालक ने उसे बताया कि वह शाहगंज जा रहा है। ऑटो में पहले से दो युवक बैठे हुए थे। पीड़ित के बैठने के बाद चालक ऑटो को आगरा फोर्ट की ओर ले जाने लगा। जब पीड़ित ने आपत्ति जताई तो चालक ने कहा कि एक और सवारी बैठानी है।

आगरा फोर्ट के बाद भी ऑटो आगे उसी दिशा में बढ़ता रहा, जिस पर पीड़ित ने फिर से टोका। इसके बाद चालक ने उसे बीच रास्ते उतार दिया और ऑटो लेकर फरार हो गया। ऑटो से उतरते ही पीड़ित ने पाया कि उसका मोबाइल फोन, पर्स और अन्य सामान गायब है।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू की और ऑटो गैंग के दो सदस्यों—टिंचू और रिषभ उर्फ मेरठिया—को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोरी का मोबाइल फोन, पर्स और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

गिरफ्तार टिंचू इरादतनगर थाना क्षेत्र के डूंडीपुरा, बिहारीलाल की मढ़ैया का निवासी है, जबकि रिषभ मूल रूप से रजपुरा, मेरठ का रहने वाला है और वर्तमान में गोल चक्कर, शास्त्रीपुरम में रह रहा था।

पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों एवं घटनाओं की जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *