Agra News: सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में उत्साहपूर्वक मनाया गया बाल दिवस, साहिबजादों के बलिदान को भी किया नमन

Press Release

आगरा। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 14 नवंबर 2025 को बाल दिवस का कार्यक्रम उत्साह, अनुशासन और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निधि तिवारी और विद्यालय प्रभारी श्री मुकेश लवानिया ने मां भगवती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।

प्रधानाचार्य श्रीमती निधि तिवारी ने छात्र–छात्राओं को बाल दिवस के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह दिन बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास को समर्पित है। साथ ही उन्होंने दसवें सिख गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों—साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह—के अदम्य साहस और बलिदान का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इन्हीं वीर बालकों को इसी दिन दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था, जिसके कारण यह दिवस “बलिदान दिवस” के रूप में भी स्मरण किया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने बाल दिवस की भावना को हर्षोल्लास से मनाया और वीर साहिबजादों के त्याग से प्रेरणा ग्रहण की।

कार्यक्रम में दृष्टि ज्ञान आगरा समिति द्वारा भी विशेष आयोजन किया गया। समिति के सचिव श्री प्रशांत कौशिक तथा मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा शर्मा (विनीता शर्मा) ने विद्यालय की मेधावी छात्राओं और अध्यापिकाओं को उपहार भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य श्रीमती निधि तिवारी द्वारा सभी अतिथियों और समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *