Agra News: बाल दिवस पर ‘कार्निवाल ऑफ लव एंड हार्मनी’– खुशियों, रोशनी और बच्चों की मौज-मस्ती से दमक उठा न्यू आगरा पार्क

Press Release

आगरा। बाल दिवस पर न्यू आगरा स्थित न्यू कम्युनिटी पार्क में रोशनी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ‘कार्निवाल ऑफ लव एंड हार्मनी’ का रंगारंग आयोजन किया गया। कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित इस विशेष कार्यक्रम ने पार्क को बच्चों की हंसी, उत्साह और सपनों की जादुई दुनिया में बदल दिया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज बल ने कहा कि बाल दिवस केवल मनोरंजन का मौका नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और मूल्यों को बच्चों तक पहुँचाने का दिन है। उनका कहना था कि हर बच्चे को मंच और अवसर मिलना चाहिए, ताकि वे अपनी प्रतिभा खुलकर दिखा सकें।

कार्यक्रम में चंद्रा बाल भारती स्कूल के करीब 200 बच्चों ने भाग लिया। उनके लिए मुफ्त गेम स्टॉल, कठपुतली शो, जादूगर का प्रदर्शन, टैलेंट शो और कई रोचक गतिविधियाँ रखी गईं। बच्चों को मैगी, चिप्स, बिस्किट और फ्रूटी भी बांटी गईं, जिससे माहौल और भी उत्साहित हो उठा।

मेनेजिंग ट्रस्टी डॉ. सरोज प्रशांत ने बताया कि ट्रस्ट बच्चों को केवल खेल और मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और खुशी का अनुभव देने का प्रयास करता है। बच्चों ने कविताएँ सुनाईं, चुटकुले सुनाकर सबको हँसाया और अपनी विविध प्रतिभा का परिचय दिया।

पार्क पूरी तरह पिकनिक स्थल जैसा माहौल लिए हुए था—कोई कविता पर तालियाँ बटोर रहा था, तो कोई ‘चींटी और हाथी’ वाला चुटकुला सुनाकर सबको लोटपोट कर रहा था।
कार्यक्रम में शारदा गुप्ता, दिशा ज्ञानानी, सरिता दुबे, प्रियंका सिंह, रूचि गुप्ता, मनीष राय, अंकित खंडेलवाल समेत ट्रस्ट के कई सदस्य मौजूद रहे।

डॉ. सरोज प्रशांत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सदस्यों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *