छात्राओं से अभद्रता पर खेरागढ़ पुलिस ने भाकर मोड़ से युवक गिरफ्तार किया

Crime उत्तर प्रदेश

छात्राओं से अभद्रता पर खेरागढ़ पुलिस की सख्ती, 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

 

आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामला ग्राम भाकर मोड़ का है, जहां कोचिंग के लिए जा रही छात्राओं पर एक युवक द्वारा लगातार अभद्र टिप्पणियां  किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी।

सूचना मिलते ही थाना खेरागढ़ की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहां पहुंचकर पुलिस ने देखा कि एक युवक राह से गुजर रही छात्राओं को देखकर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणियां  कर रहा था। पुलिस की मौजूदगी देखकर युवक घबराकर सकपका गया और वहीं अपनी हरकत पर माफी मांगने लगा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुमित, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी ग्राम रुधऊ, थाना खेरागढ़ बताया। प्राथमिक पूछताछ में युवक अपनी गलती स्वीकार करते हुए दया की गुहार करता रहा, लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उसे मौके से ही हिरासत में ले लिया।

थाना प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि यह कृत्य भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 के तहत दंडनीय अपराध है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने साफ कहा कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, टिप्पणी या उत्पीड़न की शिकायत पर तुरंत और कठोर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने गश्त भी बढ़ा दी है।

इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों और छात्राओं में राहत की भावना है, जबकि पुलिस ने ऐसे मनचलों को सख्त चेतावनी दी है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *