Agra News: मिर्ची डालकर लूटने वाला गिरोह गिरफ्तार, पुलिस ने जीजा-साले को पकड़ा, फरार बदमाशों की तलाश जारी

Crime

आगरा: थाना डौकी क्षेत्र में एक महीने पहले ज्वेलर्स दंपत्ति से हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने “मिर्ची गैंग” के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने वारदात के दौरान दंपत्ति की आंखों में मिर्ची डालकर लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए थे।

डीसीपी पूर्वी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनमोहन वर्मा निवासी डौकी और सूरज वर्मा निवासी फिरोजाबाद के रूप में हुई है। दोनों जीजा-साले हैं और इन्होंने मिलकर इस वारदात की साजिश रची थी।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गांव के ही एक युवक ने ज्वेलर्स की दुकान के पास बैठकर रेकी (निगरानी) की थी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने बाहर से दो अन्य बदमाशों को बुलाया और 8 अक्टूबर की रात वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में घुसकर ज्वेलर्स दंपत्ति की आंखों में मिर्ची झोंक दी और चांदी व पीली धातु के आभूषण लूटकर फरार हो गए।

छानबीन के दौरान पुलिस ने आरोपियों से एक अवैध तमंचा, एक मोटरसाइकिल और लूटे गए आभूषण बरामद किए हैं। वहीं, घटना में शामिल दो अन्य बदमाश अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन कर लगातार दबिश दे रही है।

डौकी पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पहले भी इसी तरीके से वारदातें कर चुका है और आंखों में मिर्ची डालकर लूट को अंजाम देना इनका “स्पेशल स्टाइल” है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *