मुंबई: ( अनिल बेदाग): संगीत प्रेमियों के लिए खुशखबरी! टिप्स म्यूज़िक लिमिटेड लेकर आया है नया तमिल पार्टी एंथम “मायांगिरेन”, जो आपके मूड को तुरंत ऊर्जावान कर देगा। जॉनवन लक्ष्मण थॉमस के निर्देशन में बना यह गाना मस्ती, जोश और आधुनिक बीट्स का शानदार मिश्रण है।
टोरंटो में जन्मी गायिका लुक्सिमी शिवनेश्वरलिंगम की जादुई आवाज़ इस गाने की जान है। ए.आर. रहमान और डी. इम्मान जैसे मशहूर संगीतकारों के साथ काम कर चुकी लुक्सिमी ने इस गाने में अपने पश्चिमी और दक्षिण एशियाई अंदाज़ को खूबसूरती से मिलाया है।
संगीतकार सेलोजन श्रीवरथरासन के जोशीले बीट्स और सत्यन इलांको के आकर्षक बोल मिलकर “मायांगिरेन” को एक अनोखा पार्टी हिट बनाते हैं। गाने की मिक्सिंग और मास्टरिंग भी खुद सेलोजन ने की है, जिससे इसे मिला है दमदार साउंड और पॉलिश्ड प्रोडक्शन क्वालिटी।
इसके साथ ही, इसका जीवंत और रंगीन म्यूज़िक वीडियो गाने की मस्ती को कई गुना बढ़ा देता है।
“मायांगिरेन” अब सभी प्रमुख म्यूज़िक प्लेटफ़ॉर्म्स और टिप्स तमिल यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। तो वॉल्यूम बढ़ाइए, और इस धमाकेदार ट्रैक के साथ पार्टी कीजिए!
-up18News
