क्या यामी गौतम और इमरान हाशमी की ‘हक़’ होगी टैक्स फ्री?

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग): सिनेमा समाज का आईना होता है — और जंगली पिक्चर्स की हालिया रिलीज़ ‘हक़’ इस बात को बखूबी साबित कर रही है। यामी गौतम और इमरान हाशमी अभिनीत यह फिल्म दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ रही है। जहाँ एक ओर आलोचकों ने इसे सशक्त और संवेदनशील फिल्म करार दिया है, वहीं दर्शक इसे दिल से अपनाते नजर आ रहे हैं।

वर्ड ऑफ माउथ की ताकत से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक और दिलचस्प बहस शुरू हो गई है — क्या ‘हक़’ को टैक्स-फ्री किया जाएगा?

सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स सरकार से इस फिल्म को टैक्स-फ्री करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ‘हक़’ महिलाओं की दृढ़ता, साहस और समानता का प्रतीक है और इसे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए। कई नेटिज़न्स का यह भी मानना है कि इस फिल्म को स्कूलों और कॉलेजों में दिखाया जाना चाहिए, ताकि युवाओं में जागरूकता और प्रेरणा दोनों फैले।

सुपरन वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म यूनिफॉर्म सिविल कोड, ट्रिपल तलाक और जेंडर इक्वैलिटी जैसे संवेदनशील लेकिन ज़रूरी मुद्दों को बेहद संतुलन और गहराई से पेश करती है।

‘हक़’ न सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि यह सामाजिक चेतना और बदलाव की दिशा में उठाया गया एक सशक्त कदम है। अब देखना यह होगा कि क्या सरकार इसे टैक्स-फ्री कर एक नई मिसाल कायम करती है।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *