बाद रेलवे स्टेशन पर परिचालन विभाग द्वारा संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 11 नवंबर। परिचालन विभाग आगरा द्वारा दिनांक 11.11.2025 को मण्डल रेल प्रबंधक गगन गोयल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक समन्वय कुलदीप मीना के निर्देशन व सहायक परिचालन प्रबंधक मूवमेंटअनिल कुमार व स्टेशन निदेशक मथुरा  आनंद प्रकाश श्रीवास्तव की उपस्थिति में बाद  स्टेशन पर ‘‘कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन एवं मिशन शून्य दुर्घटना’’ के विषय पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य आगामी कोहरे के मौसम में सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करना एवं कर्मचारियों को संरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देशों से अवगत कराना था।

उपस्थित कर्मचारियों को कोहरे के मौसम में आने वाली चुनौतियों, जैसे – दृश्यता की कमी, सिग्नल पहचानने में कठिनाई, ब्रेकिंग दूरी में वृद्धि आदि के संबंध में जागरूक किया गया तथा उनसे निपटने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। सेमिनार के दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कोहरे के मौसम में दृश्यता कम हो जाने के कारण सिग्नल पहचानने में कठिनाई, ब्रेकिंग दूरी में वृद्धि, पथ अवरोधक की पहचान में विलंब जैसी समस्याएँ सामने आती हैं। इन परिस्थितियों से निपटने के लिए कर्मचारियों को अत्यधिक सतर्कता, निर्धारित गति सीमा का पालन, सिग्नलों की सही पहचान, फॉग सेफ्टी डिवाइस का नियमित उपयोग, स्टेशन यार्ड में शंटिंग कार्य के दौरान सतर्कता एवं सतत संचार व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया। अधिकारियों ने सेमिनार में सिग्नलिंग प्रणाली की कार्यप्रणाली, लोको पायलट एवं गार्डों के बीच समन्वय, स्टेशन मास्टर की भूमिका, ट्रैक निरीक्षण के महत्व, और सुरक्षा मानकों के अनुपालन जैसे विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उपस्थित कर्मचारियों को यह भी बताया गया कि कोहरे के मौसम में संरक्षा बनाए रखने के लिए पूर्व तैयारी, उपकरणों की जांच, फॉग सिग्नल्स का उपयोग तथा टीम वर्क का विशेष महत्व है। अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई एवं उपस्थित कर्मचारियों/पर्यवेक्षकों द्वारा पूछे गए सवालों का अधिकारियों द्वारा जवाब दिया गया एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया। इस संरक्षा सेमिनार में कुल 91 कर्मचारियों ने भाग लिया जिसमे परिचालन, सिग्नल, सुरक्षा, विद्युत, यांत्रिक , इंजीनियरिंग एवं वाणिज्य सहित सभी विभागों के कर्मचारियों ने शामिल थे एवं अपने अनुभवों एवं सुझावों को साझा किया।

सभी कर्मचारियों को यह निर्देश दिए गए कि कोहरे के दौरान कार्य के समय पूर्ण सजगता बरतें, किसी भी असामान्यता अथवा अवरोध की स्थिति में तुरंत वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करें, तथा सुरक्षित शंटिंग, क्लैम्प एवं पैडलॉक के सही उपयोग जैसे सुरक्षा उपायों का पालन अनिवार्य रूप से करें।इसके साथ ही पूर्व वर्षों के अनुभवों और सीखों को साझा किया गया ताकि आगामी सीज़न में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य आगामी शीतकालीन मौसम में कोहरे की परिस्थितियों में सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करना, रेलकर्मियों में संरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा “मिशन शून्य दुर्घटना” के लक्ष्य की दिशा में सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना रहा।सेमिनार में सहायक परिचालन प्रबंधक मूवमेंट अनिल कुमार, स्टेशन निदेशक मथुरा  आनंद प्रकाश श्रीवास्तव एवं मण्डल के विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *