लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली ब्लास्ट की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना देश की राजधानी के बेहद पॉश इलाके में हुई है, जो बेहद गंभीर और निंदनीय है। अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था कि “जो भी इस साजिश के पीछे है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
अखिलेश यादव ने कहा, “यह सोचने की जरूरत है कि आखिर सुरक्षा तंत्र में फेलियर कहां हुआ और इस सबके पीछे कौन था। देश की जनता चाहती है कि आतंकवाद जड़ से खत्म हो। ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा न हों, इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों को पूरी ताकत से काम करना होगा।”
उन्होंने कहा कि इस धमाके के हर पहलू से जांच की जानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आए। ब्लास्ट के बाद राजधानी में फैले भय को दूर करने के लिए तुरंत ठोस सुरक्षा इंतजाम किए जाने की जरूरत है। अखिलेश ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के बेहतर इलाज की मांग की।
बिहार विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा चुनाव हार रही है, जबकि महागठबंधन आधी से ज्यादा सीटों पर आगे है। उन्होंने कहा कि “सपा हमेशा से ही विभाजन की राजनीति के खिलाफ रही है और इंडिया गठबंधन के विजन को आगे बढ़ाया जाएगा।”
अखिलेश यादव ने बिहार के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने सुरक्षित वर्तमान और सुनहरे भविष्य के लिए मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र में वोट की शक्ति सर्वोपरि है, इसलिए हर मतदाता को अपने वोट का इस्तेमाल कर अपनी ताकत पहचाननी चाहिए।”
-एजेंसी
