ध्यान फाउंडेशन ने बचाए 4000 गौवंश, महाराष्ट्र की गौशालाओं में मिला सुरक्षित आश्रय

Press Release

मुंबई (अनिल बेदाग): अवैध तस्करी और कत्लखानों की भयावह जद से बचाए गए लगभग 4000 गौवंशों को ध्यान फाउंडेशन ने महाराष्ट्र की अपनी गौशालाओं में नया जीवन दिया है। भंडारा जिले के बरधाकिनी, खरबी, गराडा और सतारा के कराडा में स्थित इन गौशालाओं में इन निर्दोष पशुओं को सुरक्षित और सम्मानजनक आश्रय मिला है।

कभी तस्करी के लिए ले जाए जा रहे ये नंदी और दूध न देने वाली गायें अब प्रेम, देखभाल और चिकित्सा सुविधा के साथ स्वस्थ जीवन जी रही हैं। यहां उनके लिए पौष्टिक चारे, स्वच्छ पानी और मौसम के अनुरूप आश्रय की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही, सौर ऊर्जा और वर्षा जल संचयन जैसी पर्यावरण–हितैषी पहलें इन गौशालाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं।

फाउंडेशन ने 24 घंटे निगरानी के लिए प्रशिक्षित पैरा-वेट्स और सहायकों की टीम नियुक्त की है, जो हर पशु की नियमित देखभाल सुनिश्चित करती है। इन गौशालाओं ने स्थानीय स्तर पर 100 से अधिक ग्रामीणों को रोज़गार देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त किया है।

ध्यान फाउंडेशन पशु संरक्षण के साथ-साथ शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। संस्था वर्तमान में देशभर में अपने 45 आश्रयों के माध्यम से 70,000 से अधिक जानवरों की सेवा कर रही है — जो करुणा और सेवा की मिसाल पेश करता है।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *