प्रदेशीय टीम में आगरा के 3 खिलाड़ी धीरेंद्र जोशी,अक्षय विश्वकर्मा एवं हर्षित बघेल टीम में शामिल
आगरा। जम्मू & कश्मीर प्रदेश में जम्मू शहर के भगवती नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में 8 से 19 नवंबर तक 2025 तक आयोजित होने वाली 69वीं स्कूल गैम्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता” जोकि अण्डर 19 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता हेतु आगरा के इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा के नेतृत्व में बालक (8 से 13 नवंबर तक 2025) माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश डॉ भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान, स्टेडियम, अयोध्या से 12 सदस्यीय उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम जम्मू & कश्मीर प्रदेश को रवाना हुई ।
अंडर-19 वर्ष उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम इस प्रकार है:-
-45 किलो ग्राम भार वर्ग में प्रयागराज के मोहित सोनकर,
-48 किलो ग्राम भार वर्ग में आगरा के धीरेंद्र जोशी
-51 किलो ग्राम भार वर्ग में वाराणसी के पवन साहनी,
-55किलो ग्राम भार वर्ग में प्रयागराज के सत्येंद्र सिंह,
-59 किलो ग्राम भार वर्ग में प्रयागराज के अनूप यादव,
-63 किलो ग्राम भार वर्ग में आगरा के अक्षय विश्वकर्मा,
68 किलो ग्राम भार वर्ग में आगरा के हर्षित बघेल,
73 किलो ग्राम भार वर्ग में कानपुर के प्रबलप्रताप सिंह व
-78 किलो ग्राम भार वर्ग में वाराणसी के ब्रजेश कुमार पाल ।
+ 78 किलो ग्राम भार वर्ग में मेरठ के रक्षित जैन
।
टीम मैनेजर आगरा के इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा जबकि वाराणसी के आशुतोष जायसवाल को टीम कोच नियुक्त किया गया है ।
उपरोक्त प्रतियोगिता यूथ सर्विसेज & स्पोर्ट्स विभाग जम्मू & कश्मीर के सहयोग से स्कूल गैम्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की जाएगी ।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल,आगरा डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल, डीडीआर मनोज गिरी, ज़िला विद्यालय निरीक्षक आगरा चंद्रशेखर,ज़िला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) विश्व प्रताप सिंह, जी आई सी प्रधानाचार्य मानवेन्द्र सिंह, अनिरुद्ध यादव,डॉ अनिल वशिष्ठ, डॉ एस के सिंह,डॉ मुकेश शर्मा, अजय शर्मा,सोमदेव सारस्वत,जितेन्द्र शर्मा,डॉ विशाल आनंद,प्रवीन शर्मा,डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ0पीयूष शर्मा,वीरेंद्र वर्मा,मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, चौ हरपाल सिंह,पंकज कश्यप, संजय नेहरू, केपी सिंह यादव, संदीप परिहार,रवि प्रकाश,सौरभ गुप्ता,सौरभ सिंह, दिग्विजय सिंह, रजनेश शर्मा शाहतोष गौतम, राजेश गुप्ता,राम प्रकाश यादव,शिखा झींगरन, ज्योति सोनी,श्वेता चरक, लता चौहान व उपमा सिंह आदि ने अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
