यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं

Career/Jobs

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 की हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परिषद के सचिव भगवती सिंह के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक दो पालियों में संपन्न होंगी।

पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं की शुरुआत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में हिंदी विषय से होगी।

बोर्ड के अनुसार, इस बार भी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं एक साथ होंगी। इसके लिए प्रदेशभर में हजारों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों कक्षाओं की विषयवार तिथियों का विस्तृत टाइमटेबल भी जारी कर दिया गया है।

इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 52 लाख 30 हजार 297 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दो लाख कम है। वहीं कक्षा 9 से 12 तक कुल 1 करोड़ 1 लाख 76 हजार 431 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।

परिषद ने बताया कि परीक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और नकलविहीन बनाने के लिए सख्त निगरानी व्यवस्था लागू की जाएगी। सभी जिलों के केंद्रों पर CCTV कैमरों, लाइव मॉनिटरिंग और फ्लाइंग स्क्वॉड के माध्यम से सतत निरीक्षण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *