SRK का धमाका! ‘किंग’ के फर्स्ट लुक ने मचाया तहलका

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग): बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फैन फॉलोइंग का असली किंग कौन है! 2 नवंबर यानी SRK डे पर ठीक दोपहर 2:11 बजे किंग खान ने अपनी अपकमिंग मेगा-एक्शन फिल्म ‘किंग’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर फैंस के दिलों में आग लगा दी। यह तोहफा इतना धमाकेदार था कि सोशल मीडिया पर #KING ट्रेंड करने लगा और मीम्स की बाढ़ आ गई।

सिल्वर हेयर, इयर कफ्स और खूंखार स्टाइल

पोस्टर में SRK का लुक देखते ही बनता है – सिल्वर ग्रे बाल, कान में स्टाइलिश इयर कफ्स, काले चश्मे के पीछे वो घातक नजरें और मुंह पर वो सिगार जो कह रहा है – ‘मैं आ रहा हूं!’।फैंस बोले, “ये तो पहले से कहीं ज्यादा इंटेंस और डेंजरस लग रहे हैं!” एक यूजर ने लिखा, “SRK नहीं, ये तो असली KKR – King Khan Returns!”

“डर नहीं, दहशत हूँ

#KING”पोस्टर के साथ कैप्शन था – “डर नहीं, दहशत हूँ #KING”। बस इतना काफी था कि इंटरनेट पर तहलका मच जाए। ट्विटर से इंस्टाग्राम तक हर तरफ यही चर्चा – “ये लाइन तो गोली की तरह चल गई!” फैंस ने मीम्स बनाए, रील्स डाले और तो और, कुछ ने तो पोस्टर प्रिंट करवाकर दीवार पर टांग लिया।

सिद्धार्थ आनंद का धमाका, 2026 में रिलीज

फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद – वही जिन्होंने ‘पठान’ और ‘वॉर’ से एक्शन का नया स्टैंडर्ड सेट किया था। ‘किंग’ में SRK एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो ना सिर्फ एक्शन करेगा, बल्कि दहशत फैलाएगा। सूत्रों की मानें तो फिल्म में हाई-ऑक्टेन स्टंट्स, इंटरनेशनल लोकेशन्स और SRK का अब तक का सबसे पावरफुल अवतार होगा। रिलीज डेट – 2026। फैंस पहले से ही काउंटडाउन शुरू कर चुके हैं!

फैंस का रिएक्शन: “किंग इज बैक!”

एक फैन ने लिखा: “SRK डे पर इससे बेहतर गिफ्ट क्या हो सकता था??” दूसरे ने कहा: “ये लुक देखकर लग रहा है, बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है!” मीम्स में SRK को ‘गॉडफादर’ से कंपेयर किया जा रहा है – “डॉन से किंग तक, सफर जारी!”

अगर आप भी SRK के दीवाने हैं, तो कमेंट में बताइए – “डर नहीं, दहशत हूँ” वाली लाइन आपको कैसी लगी? और हां, #KING को ट्रेंड करते रहिए, क्योंकि बादशाह का राज फिर शुरू होने वाला है!

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *