
आगरा। रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय प्रयागराज के निर्देश के अनुपालन में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस -31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस को “एक भारत श्रेष्ठ भारत” Spirit/भाव पर मनाया जा रहा हैं । आज सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस दिनाक-31 अक्टूबर-2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आगरा मण्डल में मंडल रेल प्रबन्धक श्री गगन गोयल द्वारा सभी अधिकारियो एव कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई l मंडल रेल प्रबन्धक श्री गगन गोयल ने अपने सम्बोधन में राष्ट्र के प्रति लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के योगदान तथा राष्ट्रीय एकता दिवस को “एक भारत श्रेष्ठ भारत” Spirit/भाव के रूप मंड मनाये जाने के बारे में अधिकारियो एव कर्मचारियो को संक्षेप में बताया गया l मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा “रन फॉर यूनिटी” रैली का फ्लैग ऑफ किया गया, यह मण्डल कार्यालय से टैंक चौराहा तक “रन फॉर यूनिटी” की रैली निकाली गई l “रन फॉर यूनिटी” रैली में आरपीएफ ,स्काउट गाइड ,खेल कूद कोटा के कर्मचरियों सहित सभी विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया l राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आरपीएफ द्वारा मार्चपास्ट किया गया l इसी क्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर स्टेशन निदेशक आगरा कैंट श्री संतोष कुमार त्रिपाठी और सहायक सुरक्षा आयुक्त आगरा टी के अग्निहोत्री के द्वारा आगरा कैंट स्टेशन पर कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई, इसी क्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर स्टेशन निदेशक मथुरा जंक्शन श्री ए पी श्रीवास्तव और सहायक सुरक्षा आयुक्त मथुरा श्री ए के वर्मा के द्वारा मथुरा जंक्शन स्टेशन पर कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई, आज राष्ट्रीय एकता दिवस एव सतर्कता जागरूकता सफ्ताह के अवसर पर मण्डल कार्यालय ,आगरा कैंट तथा मथुरा स्टेशन पर निबन्ध ,वाद –विवाद , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ,जिसमे सभी विभाग के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया गया l जिसमें प्रतिभागियों का रिजल्ट जारी कर पुरस्कृत किया गयाl
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक ( इन्फ्रा ) प्रनव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर प्रसाद, वरि. मण्डल इंजी (समन्वय) शैलेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हृष्केश मौर्या, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय कुलदीप मीना, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आफताब अहमद, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर समन्वय सुबोध राजपूत, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आगरा पी राज मोहन,वरि. मण्डल सामग्री प्रबन्धक श्री विवेक दिवाकर, वरि. मण्डल विधुत इंजी (परि) श्री पवन कुमार जयन्त,वरि मण्डल विधुत इंजी टीआरडी धर्मेश कुमार,सीनियर डीईएनएचएम राजकुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर सी एंड डब्लू रजत कुमार, स्टेशन निदेशक आगरा श्री संतोष कुमार त्रिपाठी व स्टेशन निदेशक मथुरा ए पी श्रीवास्तव आदि अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे l
