भोगीपुरा से रुई की मंडी तक भी चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, महिलाओं ने किया हंगामा
आगरा। नगर निगम प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दयालबाग बसेरा स्थित वैष्णोधाम में दर्जनभर से अधिक घरों के आगे बने रैंपों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। निगम की इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और सड़कों पर उतर आए, लेकिन प्रवर्तन दल और पुलिस बल की मौजूदगी में कोई भी हंगामा ज्यादा देर तक नहीं चल सका।
जानकारी के अनुसार, वैष्णो धाम निवासी मनोहर लाल ने नगर निगम प्रशासन से शिकायत की थी कि कई लोगों ने अपने घरों के आगे बड़े-बड़े चबूतरे और रैंप बना रखे हैं, जिससे यहां से वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। शिकायत के बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर जेड ओ अवधेश कुमार के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। निगम टीम ने अवैध रैंपों को ध्वस्त किया और लोगों को दोबारा निर्माण न करने की सख्त चेतावनी दी।
इसी क्रम में नगर निगम की टीम ने भोगीपुरा चौराहे से रुई की मंडी तक भी अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथ पर बने अस्थायी ढांचों और दुकानों के आगे लगाई गई टिन शेड हटाई गईं। कार्रवाई के दौरान कुछ महिलाओं ने विरोध करते हुए हंगामा किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान बिना किसी रुकावट के पूरा कराया गया।
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक मार्गों और फुटपाथों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में शहर के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे।
