
आगरा, 31 अक्टूबर। 69वीं प्रदेश माध्यमिक विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता 19 वर्ष बालक एवं बालिका तथा 14 वर्ष बालक प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर एक से 4 नवंबर तक आयोजित होगा। इसमें पूरे प्रदेश के 18 मंडलों के और स्पोर्ट्स कॉलेज और बेसिक शिक्षा और कस्तूरबा गांधी विद्यालय के लगभग 800 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे ।
आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ एक नवंबर को प्रातः 10:00 बजे उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स करेंगे। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था गोपीचंद शिवहरे गर्ल्स इंटर कॉलेज, सेंट जॉन्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, खालसा इंटर कॉलेज, हॉलमेंन इंस्टीट्यूट ,और बैपटिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में की गई है। प्रतियोगिता की तैयारी स्वयं मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देशन में लगभग 30 समितियां अलग-अलग रूप से बनी है जिसमें आवासीय समिति, भोजन समिती टेंट लाइट साउंड समिति, अभिलेख लेखा जोखा ,समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति ,प्रचार प्रसार समिति, स्वच्छता समिति, अनुशासन समिति, पेयजल व्यवस्था समिति ,सहित बहुत सारी समितियां अलग-अलग कार्य देख रही हैं आज टीमों का आना शुरू हो गया था कई मंडलों की टीम अपनी आवास पर पहुंच चुकी हैं कल मार्च पास्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम और उसके बाद मैच प्रारंभ होंगे 4 नवंबर को इसका समापन होगा।
संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. मुकेशअग्रवाल ने एकलव्य स्टेडियम में जाकर टूर्नामेंट की तैयारियां परखीं। जो कमियां मिलीं, उनको सुधारने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने आगरा मंडल की हैंटबाल टीम को जर्सी का वितरण किया। समारोह में जिला क्रीड़ा सचिव डा. रीनेश मित्तल, संदीप परिहार, पंकज कश्यप, वीरेंद्र वर्मा, केपी सिंह, सौरभ सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार , ब्रजेश कुमार, विक्टर, सत्यप्रकाश, प्रभात तिवारी, राजकुमार निमेश, प्रशांत शर्मा जीआईसी के प्रधानाचार्य मानवेंद्र सिंह, रत्नमुनि के प्रधानाचार्य अनिल वशिष्ठ, सोमदेव सारस्वत, डा. एस के सिंह, केशव आदि थे।
