कमला नगर के जनक पार्क में महिलाएं करेंगी किटी पार्टी और वृद्धजन योगा

Press Release उत्तर प्रदेश

—– नगर निगम करा रहा पचास लाख रुपये से सौंदर्यीकरण
—– वृद्धजन से लेकर युवाओं तक सबके लिए बनेगा आदर्श पार्क
—–वाचनालय और ओपन स्पेस एरिया होंगे खास आकर्षण

आगरा। कमला नगर स्थित जनक पार्क जल्द ही एक नई शक्ल में नजर आएगा। नगर निगम प्रशासन पार्क के सौंदर्यीकरण पर पचास लाख रुपए की भारी-भरकम राशि व्यय कर रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य न केवल क्षेत्रवासियों को बेहतर सार्वजनिक सुविधा देना है, बल्कि शहर के हरित व मनोरंजन स्थलों को आधुनिक रूप में विकसित करना भी है।
नगर निगम की ओर से कराये जा रहे सौंदर्यीकरण के तहत पार्क की भीतरी और बाहरी दीवारों पर लाल पत्थर लगाया जा रहा है, जिससे इसका स्वरूप और भी भव्य बनेगा । जबकि वहीं सतरंगी लाइटों से सजे आकर्षक फव्वारे का निर्माण भी पार्क की सुंदरता में चार चाँद लगाएगा। क्षेत्रीय अभियंता हरी ओम के अनुसार सौंदर्यीकरण
कार्यों को तेजी से पूरा कराया जा रहा है और उम्मीद है कि नए साल से पहले जनक पार्क का कायाकल्प पूरा कर लिया जाएगा।

क्षेत्रीय पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने बताया इससे पूर्व क्षेत्र में एक ऐसे पार्क की जरूरत महसूस की जा रही थी जहां पर युवा व्रत और महिलाओं को एक ही स्थान पर सुकून से समय पास करने का स्थान उपलब्ध हो । इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन से पार्क के सौंदर्यकरण की मांग की जा रही थी जिस पर रखे गये नगर आयुक्त और महापौर की। ओर से स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि पार्क में आने वाले वृद्धजनों के लिए वाचनालय (रीडिंग कॉर्नर) का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि उन्हें मनोरंजन के साथ-साथ अध्ययन का भी सुखद माहौल मिल सके। इसके अलावा, पार्क में किटी पार्टी, योगा, और अन्य छोटे आयोजनों के लिए ओपन स्पेस एरिया भी तैयार किया जा रहा है, जो स्थानीय निवासियों के सामुदायिक उपयोग में आएगा। पार्षद अग्रवाल ने कहा कि, “यह पार्क कमला नगर के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन का केंद्र बनेगा। यहां हर आयु वर्ग के लिए सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

— नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का वर्जन:

“नगर निगम का लक्ष्य है कि शहर के हर वार्ड में स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक पार्क उपलब्ध कराए जाएं। जनक पार्क का कायाकल्प इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम चाहते हैं कि नागरिक यहां आकर स्वच्छता, हरियाली और सामुदायिक सद्भाव का अनुभव करें। कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *