—– कई ठेल-धकेलों और काउंटर को किया जब्त
—– नगर आयुक्त के निर्देश पर हुई सख्त कार्यवाही
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने करकुंज चौराहे पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़कों और फुटपाथों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए ठेल-धकेल वालों तथा सब्जी विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की गई। टीम ने मौके से कई ठेल-धकेल, काउंटर और अन्य सामान जब्त किए।
स्थानीय नागरिकों की ओर से नगर आयुक्त को शिकायत की गई थी कि करकुंज चौराहे पर फुटपाथों और सड़क किनारे अवैध रूप से सब्जी मंडी जैसी स्थिति बना दी गई है। दिनभर ठेल-धकेल और अस्थाई दुकानों के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आवागमन प्रभावित होता है। शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए नगर आयुक्त ने तुरंत प्रवर्तन दल को मौके पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रवर्तन टीम के पहुंचते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कई लोगों ने स्वयं अपने ठेले और सामान हटाना शुरू कर दिया। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और जनता को जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे। चेतावनी दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण करते पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।