आगरा। महिला संविदा परिचालक भर्ती रोजगार मेला दिनांक 15 अक्टूबर को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, नौलक्खा आगरा पर प्रातः दस बजे से सायं पांच बजे तक लगेगा। जिसके लिये शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट के साथ केंद्र अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से सीसीसी कंप्यूटर प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को निर्धारित किया जाएगा।
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के लिये शासनादेश के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। महिलाअभ्यर्थी की अधमानीअर्हता के रूप में एनसीसी बी-एनएसएस प्रमाणपत्र- भारत स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट के प्राप्तांकों पर पांच प्रतिशत का वेटेज देते हुए मेरिट का निर्धारण किया जाएगा। यह नियुक्ति किलोमीटर आधारित पारिश्रमिक योजना के तहत की जाएगी। जिसमें पारिश्रमिक दर दो रुपये दो पैसे प्रतिकिलोमीटर है। प्रतिमाह 22 दिन ड्यूटी 5 हजार किलोमीटर करने पर तीन हजार रुपये प्रोत्साहन अतिरिक्त,पीएफ,फ्री यात्रा पास,नाइट भत्ता एवं 7.50 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा।
महिला अभ्यर्थियों का संविदा परिचालक पद पर चयन होने के उपरांत चार वर्ष बस परिचालन की निरंतर सेवा करने पर उत्कृष्ट प्रोत्साहन का लाभ भी दिया जाएगा।
