हे खग मृग, हे मधुकर श्रेणी, तुम देखी सीता मृगनैनी…श्रीराम लीला में हुआ सीता हरण का मंचन

Press Release

आगराः उत्तर भारत की प्रमुख श्रीराम लीला में बुधवार को लक्ष्मण जी द्वारा खींची गई रेखा चमकी, बिजली कड़की और फिर हो गया सीताजी का हरण। इसी प्रकार मन की गति से भी तेज दिखाया रावण का पुष्पक विमान। लाइट और साउंड इफैक्ट के साथ हो रही लीला से नई पीढ़ी आकर्षित हो रही है और युवक-युवतियों की संख्या में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है। आज की लीला में जटायु संग्राम भी आकर्षक रहा।

लंकेश की बहन सूर्पनखा वनवासी प्रभु श्री राम व लक्ष्मण से प्रभावित होती है। मोहित होने के बाद दोनों भाइयों को अपनी राक्षसी माया से सूपर्नखा ने परेशान ही नहीं किया, बल्कि आतंकित कर दिया। जिससे प्रभु श्रीराम ने अपने अनुज लक्ष्मण को सूर्पनखा के नाक-कान काटने का संकेत दिया। आज्ञा मिलते ही लक्ष्मण जी ने सूर्पनखा के नाक-कान काट लिए।

सूर्पनखा रोती-बिलखती अपने भाई खर-दूषण के पास गई। सीताहरण की लीला का मंचन बहुत ही आकर्षक था। लक्ष्मण जी ने पर्णकुटी के आगे जो सीता की सुरक्षा के लिए रेखा खींची। हरण करने जैसे रावण आया, उस वह अग्नि की रेखा बन गई। जिसे देख कर दर्शक भी रोमांचित हो उठे। रावण जिस पुष्पक विमान में जानकी जी का हरण करके ले जाता है, वह भी मंच पर मन की गति से तेज दिखाया गया है। जिसे देख कर दर्शक भी हतप्रभ रह जाते हैं।

इधर जब श्रीराम और लक्ष्मण अपनी कुटिया पर आते हैं, तब जानकी जी को न देख विचलित हो जाते हैं। वन-वन भटकते हैं। वे गाते हैं-

‘हे खग मृग हे मधुकर श्रेणी, तुम देखी सीता मृगनैनी’। सीता की खोज करते-करते घायल पड़ा जटायु दिखता है। जटायु ने श्री राम को रावण द्वारा हरण किये जाने की जानकारी और सीता जी को बचाने के प्रयास से अवगत कराया। वृत्तांत बताकर व अपनी दशा दिखाकर जटायु ने श्रीराम की गोद में प्राण त्याग दिये। श्रीराम ने जटायु का अन्तिम संस्कार किया ।

आज की लीला की आरती श्री सनातन सेवा समिति महिला मंडल की अध्यक्ष सिंधु गुप्ता सपना अग्रवाल राधा अग्रवाल माधुरी गुप्ता कुसुम गुप्ता रचना लक्ष्मी कृष्णा स्नेहा द्वारा की गई।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, भगवानदास बंसल, श्री मुकेश जौहरी,विनोद जौहरी, मुकेश अग्रवाल, विश्नू दयाल बंसल,आयुष तार, आनंद मंगल, महेश अग्रवाल,प्रकाशचंद, मीडिया प्रभारी राहुल गौतम मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रामलीला में आज

कबंध राक्षस वध एवं शबरी मिलन
मीडिया प्रभारी राहुल गौतम के अनुसार 25 सितंबर को कबंध राक्षस का वध एवं शबरी मिलन की लीला का मंचन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *