आगरा। सिन्धी शक्ति संगठन द्वारा हर साल की भाँति बुधवार को अमर शहीद हेमू कालानी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। सदर तहसील चौराहे पर उनकी प्रतिमा पर सिन्धी शक्ति संगठन के अध्यक्ष सुशील नोतनानी एवं सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मिष्ठान एवं फलों का वितरण किया गया। श्री कालानी सिन्ध के सख्खर में 23 मार्च 1923 को जन्मे थे। उनके पिताजी का नाम पेसूमल कालानी एवं माँ का नाम जेठी बाई था ।
अध्यक्ष सुशील नोतनानी ने बताया िक कालानी बचपन से ही साहसी एवं विद्यार्थी जीवन से ही सर्वगुण संपन्न व होनहार बालक थे। जो जीवन के प्रारंभ से ही पढ़ाई लिखाई के अलावा, अच्छे तैराक, तीव्र साइकिल चालक तथा अच्छे धावक भी थे। उन्हें किशोर अवस्था से ही देशभक्ति के संस्कार मिले। कालानी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान एक सिंधी क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी थे। वह स्वराज सेना के नेता थे। जैसे स्वतंत्र सेनानियों ने हमारे देश को आजाद कराया था ,आज भी हमें ऐसे ही देशभक्त एवं देश प्रेमी युवाओं की जरूरत है, जो देश को विश्व गुरु बना सकें ।
सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि कालानी ने सात वर्ष की उम्र में ही भारत का तिरंगा लेकर अंग्रेजों की बस्ती में अपने दोस्तों के साथ क्रांतिकारी गतिविधियों का नेतृत्व किया। वह सिंधी समाज के गौरव हैं। कालानी समस्त विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए लोगों से अनुरोध करते थे।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सुशील नोतनानी, चंद्र प्रकाश सोनी, मेघराज दियालानी,परमानंद अतवानी, नंद लाल आयलानी,घनश्याम दास देवनानी,नरेंद्र पुरसवानी, भजनलाल प्रधान, जगदीश डोडानी, लक्ष्मण गोकलानी, महेश शर्मा, सुखदेव गिढ़वानी, सुखेंद्र चौहान, हेमंत नोतनानी,अजय नोतनानी,मनोज खेमानी,जेठा असनानी,हीरालाल असनानी,आनंद नोतनानी,हीरा खेमानी, सतीश मनवानी,धर्मदास चेलानी, राज कुमार नोतनानी,प्रीतमदास खुशलानी,संदीप नोतनानी,अनिल नोतनानी,जयकिशन नोतनानी,वंश नोतनानी,अंश कुमार नोतनानी आदि लोग शामिल हुए।