आगरा। वरिष्ठ रंगकर्मी स्व. विनय पतसारिया की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर विनय पतसारिया स्मृति समारोह समिति द्वारा एक भावपूर्ण स्मृति एवं भावांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में रंगकर्मी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए उनकी रंगमंचीय परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए ‘हम’ गुजरात की नाट्य प्रस्तुति ‘अरे शरीफ़ लोग’ का मंचन होगा। यह प्रस्तुति 14 अक्टूबर, मंगलवार को सूरसदन, आगरा, में शाम को आयोजित की जाएगी। नाटक के लेखक सुप्रसिद्ध साहित्यकार जयवंत दलवी एवं निर्देशक प्रख्यात रंगकर्मी डॉ. नवनीत चौहान हैं।
कार्यक्रम में आमंत्रण हेतु होटल भावना क्लार्क्स इन में समिति द्वारा आमंत्रण पत्र का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संयुक्त रूप से आमंत्रण पत्र का विमोचन किया.
जिनमें पूर्व प्राचार्य आगरा कॉलेज एवं वरिष्ठ रंगकर्मी रेखा पतसारिया, हरीश चिमटी, राजीव सिंघल, नीरज अग्रवाल, चंद्र शेखर, दीपक जैन, राजीव कुलश्रेष्ठ, आदर्श नन्दन गुप्ता, महेश धाकड़, चित्राक्ष शर्मा मून, क्वणित शर्मा केशु, अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा, अविनाश वर्मा, मानसी सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।
इसके बाद बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने आयोजन की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया तथा कार्यक्रम को अधिक प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने हेतु अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस विषय पर सामूहिक सहमति से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
वरिष्ठ रंगकर्मी रेखा पतसारिया ने बताया कि यह आयोजन न केवल विनय पतसारिया के प्रति श्रद्धांजलि है बल्कि युवा पीढ़ी को रंगमंच के प्रति प्रेरित करने का भी प्रयास है। समिति ने सभी कला एवं रंगमंच प्रेमियों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से इस अवसर पर उपस्थित होकर उत्कृष्ट नाट्य प्रस्तुति का आनंद लेने की अपील की।