आगराः उत्तर भारत की प्रमुख श्रीरामलीला में सोमवार को धनुष भंग और सीता स्वयंवर की लीला का मंचन हुआ। इसमें लाइट और साउंड इफैक्ट से दर्शक आनंदित हो गए। उन्हें पहली बार इस आधुनिक इफैक्ट के साथ हो रहे मंचन को देखने का मौका मिला था।
रामलीला मैदान का मंच सोमवार को मिथिलानगरी के रूप में सजा हुआ था। जहां सीता स्वयंवर का दृश्य दिखाया गया था। उसमें विभिन्न राज्यों के राजा आए हुए थे। मुनि विश्वामित्र जी, श्रीराम चन्द्र जी व लक्ष्मण जी को साथ लेकर जनकपुरी में सीता स्वयंवर में पहुँचे।
मंचन में दिखाया गया कि श्री राम ने गुरुवर को प्रणाम करके बड़ी फुर्ती से धनुष उठा लिया, और वह बिजली की तरह चमकने लगा और फिर इंद्रधनुष के समान हो गया। धनुष भंग की इस दृश्य को लाइट और साउंड इफैक्ट से सजीव रूप से प्रदर्शित किया गया। राजमहल, धनुष यज्ञ को एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। जिससे लीला में दर्शकों को सजीवता लगी। लगा कि सभी जनकपुर में बैठे हैं।
धनुष भंग होने के बाद सीता स्वयंवर हुआ, तब गीत गूंज उठा-‘तोड़ा गया धनुष स्वयंवर में, सभी स्तुति करने लगे दशरथ कुमार की’। जयमाला के समय बहुत ही लोकप्रिय गीत सुनकर सभी श्रोता श्रद्धा में विमग्न हो गए-
‘झुक जइयो तनिक रघुवीर, सिया मेरी छोटी है,
सिया मेरी छोटी, लली मेरी छोटी।’
इस प्रकार की लीला प्रसंगों ने प्रभु श्रीराम के चरित्र का गुणगान किया। आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आरती कृष्ण लीला के श्री मनीष अग्रवाल श्री शेखर गोयल श्री अशोक गोयल श्री महावीर मंगल श्री आदर्श नंदन गुप्ता जी द्वारा की गई साथी राजा दशरथ बने श्री अजय अग्रवाल जी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे
इससे पूर्व लाला चन्नोमल की बारहदरी से मुनि विश्वामित्र के साथ श्रीराम, लक्ष्मण घोड़ों विराजमान होकर निकले। जानकी जी अपनी चार सखियों के साथ रथ पर विराजमान थीं। यह सवारियां रावतपाड़ा जौहरी बाजार, बिजलीघर होती हुई रामलीला मैदान बनी जनकपुरी मिथिला नगरी में पहुंची।
इस अवसर पर श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल, श्री टी.एन. अग्रवाल, श्री विजय प्रकाश गोयल, श्री भगवान दास बंसल, श्री विष्णु दयाल बंसल, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री मनोज अग्रवाल, श्री संजय तिवारी, श्री अजय अग्रवाल, श्री अंजुल बंसल, श्री रमांशु शर्मा, श्री प्रवीण स्वरूप, श्री प्रवीण गंज, श्री विजय प्रकाश, श्री संजय अग्रवाल, श्री अशोक गोयल, श्री आयुष्मान, श्री दीपक डाल, श्री मुकेश जोड़ी, विनोद जोहरी और राहुल गौतम प्रमुख रूप से उपस्थित थे।