आगरा। भक्ति रस से सराबोर जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत सोमवार की शाम एक दिव्य और अलौकिक दृश्य देखने को मिला। राजा जनक राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न) और महारानी सुनयना श्रीमती अंजू अग्रवाल सुसज्जित रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले और मिथिलावासियों को जगत जननी माता जानकी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के विवाह का भावपूर्ण निमंत्रण दिया। रामजी की निकली सवारी… रामजी की लीला है न्यारी… और भजनों की गूंज, पुष्प वर्षा और भक्तों की जयकारों ने ऐसा भक्तिमय वातावरण रचा मानो स्वयं त्रेता युग सजीव हो उठा हो।
आमंत्रण यात्रा महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से प्रारंभ हुई और ब्रज रसायन, रेखा मेडिकल, श्रीराम चौक, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग के निवास, जनक मंच, होटल टेंप्टेशन, गोयल नर्सिंग होम होते हुए पुनः महाराजा अग्रसेन सेवा सदन पहुँची। मार्ग में अजंता डेरी परिवार की ओर से मुरारी लाल अग्रवाल समेत विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवं पुष्प वर्षा ने भक्ति और उत्साह का अनुपम संगम प्रस्तुत किया।
भगवान गणेश की सवारी, भक्ति गीतों की स्वर-लहरियां बिखेरते बैंड वादक, और प्रभु के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान रहा। राजा जनक के काफिले में शामिल दोपहिया और चौपहिया वाहन श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बने। नगर भ्रमण के हर पड़ाव पर भक्तों ने आयोजन को दिव्य स्वरूप प्रदान किया।
जनक परिवार की ओर से अनुराग-पलक, पर्व-मलाइका, अविक, कृषिक, विनीता, ममता, रीता, संगीता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए। आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, अनिल अग्रवाल बैंक, जीवनलाल मित्तल, राकेश मंगल, राम गोपाल गोयल, रंगेश त्यागी, शिवमंगल गुप्ता, चंद्रवीर आदि उपस्थित रहे।
आमंत्रण यात्रा के प्रभारी हरीश अग्रवाल जुगनू, अनिल अग्रवाल एडवोकेट, नीरज अग्रवाल और मोहित अग्रवाल रहे। महिला समिति से अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, संरक्षक मीरा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल और मीनू त्यागी की सराहनीय सहभागिता रही।