आगरा। ताजगंज थाना पुलिस ने फतेहाबाद रोड स्थित होटल हावर्ड के पास हुई चेन स्नेचिंग के मुख्य अभियुक्त और उसके साथी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। देर रात हुए इस एनकाउंटर के दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें दबोच लिया गया।
घायल बदमाशों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से मोटरसाइकिल, अवैध हथियार, जिंदा कारतूस के साथ ही लूटी हुई चेन भी बरामद कर ली है।
एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पुलिस चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि चैन स्नैचिंग का मुख्य आरोपी आरिफ अपने साथी चाहत के साथ देवरी की पुलिया के पास मौजूद है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देख दोनों ने भागने का प्रयास किया और फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे वहीं गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। दोनों बदमाशों के खिलाफ लूट, चोरी और छिनैती के 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अभियुक्त आरिफ होटल हावर्ड के पास हुई चैन स्नैचिंग का मुख्य आरोपी है। दोनों आरोपी अलीगढ़ के रहने वाले हैं और आगरा सहित आसपास के जिलों में वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों ही होटल हावर्ड में रुके दिल्ली के डॊक्टर की चेन अलसुबह लूट ली गई थी। डॊक्टर जब मार्निंग वॊक कर लौट रहे थे, तब ये वारदात होटल के ठीक सामने हुई थी।
पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे, पांच जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और चैन बेचकर मिले 70,000 रुपए नकद बरामद किए। पुलिस इनके अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।