जनपदीय माध्यमिक बालिका योगासन में जीआईसी नैनाना जाट ओवरआल चैंपियन

Press Release उत्तर प्रदेश

ओवरऑल उपविजेता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहगंज

अंडर 14 वर्ष में राजकीय बालिका नैनाना जाट एवं क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज 10-10अंकों के साथ संयुक्त विजेता

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहगंज द्वितीय,6 अंकों के साथ सेंट विन्सेंट तृतीय स्थान पर रहा ।
अंडर 17 वर्ष में राजकीय बालिका नैनाना जाट 18 अंकों के साथ प्रथम
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहगंज 8 अंकों के साथ द्वितीय
नेशनल मॉडल 3 अंकों के साथ तृतीय ।
अंडर 19 वर्ष में
राजकीय बालिका नैनाना जाट 18 अंकों के साथ प्रथम
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहगंज 14 अंकों के साथ द्वितीय
नेशनल मॉडल 1 अंक के साथ तृतीय।

 

आगरा। राजकीय  कन्या इंटर कालेज शाहगंज,आगरा के इंडोर हॉल में अण्डर 14,17 व 19 वर्ष माध्यमिक विद्यालयीय आगरा जनपदीय बालिका योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन राजकीय क0इ0का0,शाहगंज की प्रधानाचार्या डॉ दीपाली शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ।

पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या डॉ दीपाली शर्मा मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार एवं ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी हार्दिक बधाई देते हुए विजेता खिलाड़ियों को मंडलीय प्रतियोगिता में विजयी होने हेतु अपना आशीर्वाद दिया ।

उक्त अवसर पर विद्यालय स्टाफ में क्रीड़ा प्रभारी बबीता अग्रवाल,विनीता शर्मा,उषा सिंह,मीनू,सुजाता सिंह,अंजना,रीता यादव,रिज़वाना,रमा शर्मा,अर्णिका माहेश्वरी,रवि प्रकाश,रुपेश अग्रवाल,सौरभ सिंह,शाहतोष गौतम व दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित थे । निर्णायक दीप्ति वर्मा,आकांक्षा शर्मा,टीना रजवानी व अरुण कुमार द्वारा प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में सराहनीय योगदान दिया।

आज की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं ।
14 वर्ष ट्रेडिशनल
रिदिमा गुप्ता प्रथम
पारखी द्वितीय
सोनाक्षी तृतीय
14 वर्ष आर्टिस्टिक एकल
रिदिमा गुप्ता प्रथम
पारखी द्वितीय
पारुल तृतीय
14 वर्ष आर्टिस्टिक युगल
जैनव एवं इशिका प्रथम
पारखी एवं माही द्वितीय

14 वर्ष रिदमिक युगल
सुषमा एवं हेमलता
प्रथम
तहजीव एवं शिखा द्वितीय

17 वर्ष ट्रेडिशनल
दीक्षा प्रथम
कोमल द्वितीय
मिली तृतीय
17 वर्ष आर्टिस्टिक एकल
कोमल प्रथम
कृष्णा द्वितीय

17 वर्ष आर्टिस्टिक युगल
भानुप्रिया एवं शिवानी प्रथम

17 वर्ष रिदमिक युगल
वैश्नवी एवं सौरशी प्रथम
दिव्या एवं अंजली द्वितीय

19 वर्ष ट्रेडिशनल
संजना प्रथम
सोनम द्वितीय
सोनिया तृतीय
19 वर्ष आर्टिस्टिक एकल
अंशू प्रथम
नंदिनी द्वितीय
राखी तृतीय

19 वर्ष आर्टिस्टिक युगल
तनु परमार एवं नंदिनी प्रथम
तनवी एवं सचिन द्वितीय

19 वर्ष रिदमिक युगल
एल्विस एवं अंशू प्रथम
आशिका एवं वंशिका द्वितीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *