मध्य प्रदेश: सन नियो ने हाल ही में अपने नए ओरिजिनल शो सत्या साची की घोषणा की है, जो दो बहनों के अटूट रिश्ते को समर्पित एक दिल को छू लेने वाली कहानी है। दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाते हुए, चैनल ने अब इसका पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें मुख्य किरदारों के चेहरे सामने आए हैं। जहाँ साची की भूमिका में नज़र आ रही हैं अभिनेत्री भाग्यश्री मिश्रा और सत्या के रूप में अनिंदिता साहू दिखाई दे रही हैं।
प्रोमो में पहली बार दर्शक इन दो बहनों की झलक देख पाए हैं, जो एक- दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, पर उनके जीवन से जुड़े मूल्य एक जैसे हैं। एक बहन बहुत सरल, मेहनती और विनम्र है जो चुपचाप संघर्ष करते हुए आगे बढ़ती है। दूसरी बहन निडर, बेखौफ़ और मज़बूत है जो अपनी बहन के लिए हर हाल में ढाल बनकर खड़ी रहती है। प्रोमो देखते ही कुछ ही पलों में दर्शक महसूस कर पाते हैं कि इन दोनों का रिश्ता कितना गहरा है। वे एक-दूसरे की रक्षा करती हैं, सहारा देती हैं और किसी को भी उनके बीच आने नहीं देतीं। उनके बीच का प्यार बहुत मजबूत है और उनकी बुनियाद उनकी माँ के वचन पर टिकी हुई है। यही एहसास प्रोमो में बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है।
साची का किरदार निभा रहीं भाग्यश्री मिश्रा ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा,“मैं ‘सत्या साची’ शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूँ क्योंकि यह एक साधारण डेली सोप नहीं बल्कि दो बहनों की भावनात्मक यात्रा है। साची के किरदार में मुझे एक ऐसी लड़की के प्यार, संघर्ष और हिम्मत को स्क्रीन पर प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा, जिसे अपनी बहन के रूप में एक संरक्षक मिलती है। सत्या और साची का रिश्ता बेहद पवित्र और दर्शकों को जोड़ने वाला है। मुझे विश्वास है कि दर्शक इस किरदार को पूरे दिल से अपनाएँगे।”
वहीं सत्या की भूमिका निभा रही अनिंदिता साहू ने कहा,“सत्या का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि यहाँ न ग्लैमर है, न ही दिखावटी ड्रामा, बल्कि यह दो बहनों के रिश्ते की सच्ची और भावनात्मक दास्तान है। सत्या मजबूत, निडर और अपनी बहन की रक्षक है और इस किरदार के जरिए मैं दो बहनों के प्यार के उस रंग को दिखा पा रही हूँ जो हमेशा हर मोड़ पर साथ चलती हैं। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक दो बहनों के इस भावनात्मक सफर को महसूस कर पाएंगे।”
सच्ची भावनाओं और रोज़मर्रा की हकीकत से जुड़ा यह ‘सत्या साची’ शो का प्रोमो अपनी सादगी और ईमानदार कहानी कहने के अंदाज़ से दर्शकों के दिलों को जोड़ पा रहा है। यह केवल एक धारावाहिक नहीं, बल्कि अटूट रिश्तों की ताकत को प्रदर्शित करता एक उत्सव है।
बहुत जल्द शुरू हो रहा है दो बहनों के प्यार और त्याग का सफर सिर्फ सन नियो पर।
-up18News